Posts
Showing posts from August, 2023
51 शक्तिपीठ की कहानी
- Get link
- X
- Other Apps
51 शक्तिपीठ की कहानी हिंदू पौराणिक कथा के अनुसार ब्रह्मा के पुत्र राजा प्रजापति दक्ष की एक बेटी थी जिसका नाम सती था।राजकुमारी सती, शिव की किंवदंतियों और कथाओं का पालन करते हुए बड़ी हुईं और आखिरकार जब उनकी शादी होने की उम्र हुई, तो उन्हें पता चला कि कैलाश के तपस्वी भगवान शिव ही थे जहां उनका हृदय और आत्मा निवास करती थी। जल्द ही, दक्ष की बेटी ने अपने पिता की विलासिता और महल को छोड़ दिया और शिव का दिल जीतने के लिए उनका ध्यान करना शुरू कर दिया। उन्होंने घने जंगलों में गहन तपस्या की और पूरी तरह से भोजन त्याग दिया। जब उसने अंततः अपनी तपस्या के माध्यम से शिव को प्रसन्न किया, तो कैलाश के स्वामी उसके सामने प्रकट हुए। किंवदंती यह है कि सती और शिव अपने वैवाहिक जीवन में खुश थे, लेकिन राजा दक्ष शिव को एक अनछुए बालक से कम नहीं मानते थे और उन्हें लगता था कि शिव उनकी बेटी के योग्य नहीं हैं। इसलिए जब दक्ष ने एक महान यज्ञ का आयोजन किया, तो उन्होंने सभी देवताओं, देवताओं और ऋषियों को आम...