भारत की शान : नरेन्द्र मोदी के नाम ( काव्य संकलन ) - सम्पादक : बीजेन्द्र जैमिनी

सम्पादकीय हिमालय जैसा नरेन्द्र मोदी नरेन्द्र मोदी भारत के 15 वे प्रधानमंत्री हैऔर चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके है गुजरात राज्य के लिए इन्होने कई प्रशंसनीय कार्य किए है और भारत के प्रधान मंत्री के रूप में देश के हित में कार्य कर रहे है . ये एक कुशल राजनेता है और वक्तव्य प्रतिभा के धनी है . इन्होने अपनी सुझबुझ और भिन्न कार्य प्रणाली से भारतीय जनता पार्टी को एक अलग मुकाम पर ला कर खड़ा किया । नरेन्द्र मोदी का जन्म गुजरात के बडनगर गावं में हुआ , जो कि मेहसाना जिले के अंतर्गत आता है. यह इनके माता पिता के तीसरे पुत्र है और यह कुल 6 भाई बहन है. इनका बचपन बेहद कठिनाइयों से गुजरा ये एक कच्चे मकान में रहते थे , इनके लिए दो समय की रोटी की व्यवस्था करना भी एक चुनोती का काम था. इनका परिवार बहुत गरीब था इनके ...