राष्ट्रीय पर्यावरण जागरूक अभियान - 2011

           विधादेवी शिक्षा प्रसार समिति
                       द्वारा
   पर्यावरण पर विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित

पानीपत - विधादेवी शिक्षा प्रसार समिति द्वारा नूरवाला स्थित मदर प्राइड  पब्लिक स्कूल में जैव विधिधता , निबंध प्रतियोगिता, फैन्सी डैस प्रतियोगिता, पर्यावरण जागरूकता विषय पर कविता व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम भारत सरकार के पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा हरियाणा के लिए नामित राज्य संसाधन एजेन्सी , हरियाणा नवयुवक कला सगंम रोहतक के सहयोग से किया है। जिस के मुख्य अतिथि मदन मोहन, कार्यक्रम अध्यक्ष बीजेन्द्र जैमिनी, विशिष्ट अतिथि तुलसी रानी, कमल नयन वर्मा, नीशू आनन्द, परमजीत आनन्द, केवल कृष्ण आनन्द, आदि मौजूद रहे है। मदन मोहन ने कहा कि आज पेड़-पौधे व जानवर जो लूप्त होते जा रहे है उन का मुख्य कारण मनुष्य ही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीजेन्द्र जैमिनी ने कहा कि पर्यावरण के बिना धरती का अस्थितत्व असम्भव है इस के लिए सभी को जागरूक होना आवश्यक है। इस लिए सभी को अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ पालन षोषण अवश्य करना चाहिए। तभी धरती को बचाया जा सकता है। इस अवसर पर मदर प्राइड पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा परमवीर आन्नद के सहयोग से रैली निकाली गई है जो नूरवाला , इन्द्रा विहार कालोनी, बरसत रोड़, गीता कालोनी, संत कृपाल चौक, से वापिस स्कूल में ही समाप्त हुई। प्रतियोगिता में विजेजा रहे बच्चें काजल,नीतिन, गुरमीत, रूबी, कृतिका, कोमल आदि को पुरस्कार दिये गये है। इस अवसर पर पूजा, सीमा, नरेन्द्र वर्मा, बिदियां आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे है।

Comments

Popular posts from this blog

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

हिन्दी के प्रमुख लघुकथाकार ( ई - लघुकथा संकलन ) - सम्पादक : बीजेन्द्र जैमिनी

लघुकथा - 2023 ( ई - लघुकथा संकलन )