डेरा प्रेमियों से शान्ति की अपील : मनजीत दहिया

पानीपत - हरियाणा के  सामाजिक कार्यकर्ता एवं भारतीय दलित पिछड़ा एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह दहिया  ने 25 अगस्त को पंचकुला में सीबीआई की विशेष अदालत में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमित राम रहीम की पेशी के चलते डेरा प्रेमियों से अपील करते हुए कहा कि देश व प्रदेश में शांति, अमन चैन बनाए रखें क्योंकि व्यक्ति की किसी न किसी धर्म में या धर्मगुरू के प्रति आस्था रहती है। धर्म समाज को जोडऩे का काम करता है। वे आज पानीपत में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आए हुए थे। वहां उपस्थित लोगों को रूबरू होते हुए उन्होंने कही। भारतीय दलित पिछड़ा एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह दहिया के अनुसार धार्मिक भावनाएं सामाजिक ताने बाने को ओर अधिक मजबूत बनाती हैं।जिससे सौहार्द की भावना विकसित होती है। उन्होंने डेरा प्रेमियों व प्रदेश वासियों से पुरजोर अपील करते हुए कहा कि वे आस्था के साथ-साथ कानून का भी सम्मान करे।  मनजीत दहिया ने प्रदेशवासियों से कहा कि किसी तरह की अफवाह को न फैलने दें और यदि कोई अफवाह फैलाता है तो उसके बारे में पुलिस व प्रशासन को सूचित करे ताकि हरियाणा प्रदेश का भाईचारा कायम रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

हिन्दी के प्रमुख लघुकथाकार ( ई - लघुकथा संकलन ) - सम्पादक : बीजेन्द्र जैमिनी

लघुकथा - 2023 ( ई - लघुकथा संकलन )