भगवान महावीर जन्मोत्सव पर रथ यात्रा



  पानीपत -  श्री दिगंबर जैन मंदिर में भगवान महावीर जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया । प्रातः की बेला में भगवान का विमान उत्सव मनाया गया। जिसके अंतर्गत श्री दिगंबर जैन मंदिर मेन बाजार से भगवान पारसनाथ की प्रतिमा को पालकी में विराजमान कर कार्यक्रम स्थल पर लाया गया ।
     तत्पश्चात श्री जी का अभिषेक व पूजन हुआ
प्रात: दस  बजे से रथयात्रा महोत्सव का शुभारंभ हुआ।  सर्वप्रथम  चित्र अनावरण का सौभाग्य श्री दिनेश जैन ,श्री राजेश जैन ,श्री सुशील जैन व राजेश जैन जी को प्राप्त हुआ। तत्पश्चात भगवान के समक्ष दीप प्रज्जवलित का सौभाग्य श्री दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष राकेश जैन प्रबंधक दीपक जैन कुलदीप जैन व दैनिक जागरण के संपादक सतीश श्रीवास्तव को प्राप्त हुआ । इस अवसर पर जैन किड्स स्कूल, जिनवाणी विद्या भारती स्कूल एवं जैन पाठशाला के बच्चों के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति प्रस्तुत की गई । कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए मनोज जैन व मेहुल जैन ने भगवान महावीर के जीवन के बारे में लोगों को बताया कि किस प्रकार से जब भगवान गर्भ में आते हैं तो देव छ माह पूर्व से ही रत्नों की वृष्टि शुरू कर देते हैं और भगवान के पांचों कल्याणक स्वर्ग से देव आकर मनाते हैं तत्पश्चात बोलियो का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ
जिसमें सर्वप्रथम श्री जी को लेकर रथ में  बैठ कर का सौभाग्य श्री भूपेंद्र जैन, वीरज जैन परिवार को प्राप्त हुआ । उन्होंने 51 हजार रुपए की बोली रथ मे बैठने के लिए ली । तत्पश्चात श्री जी का रथ चलाने की बोली यानि की सारथी की बोली का सौभाग्य श्री सुरेंद्र जैन कपिल जैन परिवार को प्राप्त हुआ ।
भव्य शोभायात्रा श्री दिगंबर जैन मंदिर जैन मोहल्ला से शुरू हुई। यह यात्रा पचरंगा बाजार, अमर भवन चौक, गुड़ मंडी बाजार हलवाई हट्टा, सुभाष बाजार, सलार गंज गेट, इंसार बाजार से होते हुए पुणे मंदिर जी में संपन्न हुई । शोभायात्रा में विशेष रूप से केरला से आई झांकी लोगों का आकर्षण का केंद्र रही है। शोभायात्रा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, भगवान बाहुबली का अभिषेक , चंदा प्रभु की झांकी ,भगवान महावीर स्वामी  छाती, माता त्रिशला के सोहल सपनों की झांकी का चित्रण किया गया।  यूपी व दिल्ली के बैण्ड, ढोल व शहनाई आदि ने शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाई । इस शुभ अवसर पर पूर्व मंत्री ओम प्रकाश जैन, सुरेंद्र जैन, राजेश जैन, मेहुल जैन, कुलदीप जैन, सुमित जैन, सुनील जैन, पंकज जैन मौजूद रहें हैं।



Comments

Popular posts from this blog

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

हिन्दी के प्रमुख लघुकथाकार ( ई - लघुकथा संकलन ) - सम्पादक : बीजेन्द्र जैमिनी

लघुकथा - 2023 ( ई - लघुकथा संकलन )