माता सीता रानी स्मृति समारोह - 2008

कार्यक्रम का संचालन करते हुए पानीपत साहित्य अकादमी के संस्थापक बीजेन्द्र जैमिनी

पानीपत साहित्य अकादमी की ओर से बसन्त पंचमी की पूर्व सध्या पर 10 फरवरी 2008 को माता सीता रानी स्मृति समारोह का आयोजन शहीद भगतसिंह स्मारक मे किया गया । जिसके मुख्य अतिथि श्री अरुण कौशिक जी ने कविगण की परिभाषा का वर्गीकरण के महत्व पर बल दिया है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए डा. अमरसिंह वधान ने काव्य को परियावर्यण से जोडने पर सब को बधाई दी है । अकादमी के महासचिव श्री देवेन्द्र तुफान ने घोषणा की है कि विभिन्न अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किये जाऐंगे ।

डा. अमर सिंह वधान का स्वागत करते हुए कमल नयन वर्मा

डा. अमरसिंह वधान का स्वागत करते हुए पानीपत साहित्य अकादमी के अध्यक्ष श्री मदन मोहन ' मोहन '

डा. अमर सिंह वधान का स्वागत करते हुए श्री हंसराज रावल

डा. राणा प्रताप गन्नौरी का स्वागत करते हुए श्री जवाहर लाल शर्मा




इस अवसर पर लाल बिहारी लाल , श्रीमती सरोज वर्मा मुक्तामाला , श्री कृष्ण अग्रवाल अरविन्द, श्रद्वानन्द उपाध्याय दीन , अशोक वशिष्ठ , डा.दर्शन लाल आजाद , दीपक सचदेवा , डा. चान्द कौर मान , आलम सीतापुरी , शिबली मुरादाबादी , अकबर मीरपुरी , रधुवीर सिंह , हरपाल सिंह , हरभजन आजाद , ओमदत्त आर्य , आदि पचास से अधिक कवियों ने भाग लिया है । कार्यक्रम का सचालन बीजेन्द्र जैमिनी ने किया ।

Comments

Popular posts from this blog

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

हिन्दी के प्रमुख लघुकथाकार ( ई - लघुकथा संकलन ) - सम्पादक : बीजेन्द्र जैमिनी

लघुकथा - 2023 ( ई - लघुकथा संकलन )