हिन्दी के प्रमुख लघुकथाकार ( ई - लघुकथा संकलन ) - सम्पादक : बीजेन्द्र जैमिनी
अब तक का सबसे बड़ा ई- लघुकथा संकलन , आपके सामने है । जो एक सौ एक (101) लघुकथाकारों की ग्यारह सौ ग्यारह (1111) लघुकथाओं का ई - संकलन तैयार हुआ है । यह भारतीय लघुकथा विकास मंच की " एक लेखक की ग्यारह लघुकथाएं श्रृंखला " के अन्तर्गत सम्पादन किया गया है । जिसमें , इस संकलन के अतिरिक्त " ई - लघुकथा संकलन " इस प्रकार है : - महाराष्ट्र के प्रमुख हिन्दी लघुकथाकार मुम्बई की प्रमुख हिन्दी महिला लघुकथाकार मध्यप्रदेश के प्रमुख लघुकथाकार हिन्दी की प्रमुख महिला लघुकथाकार हरियाणा के प्रमुख लघुकथाकार दिल्ली के प्रमुख लघुकथाकार भोपाल के प्रमुख लघुकथाकार राजस्थान के प्रमुख लघुकथाकार उत्तर प्रदेश के प्रमुख लघुकथाकार झारखंड के प्रमुख लघुकथाकार ...
आज सवेरे सवेरे मुझे उस बीजेन्द्र जैमिनी जी ने याद किया, जिसके नाम की पर्ची बना कर मै बचपन में अपनी सहेलियों के साथ खेला करती थी। मेरा वो खेल आज पूरा हुआ। शायद वो ईश्वर का संकेत था।
ReplyDeleteमै आपके प्रति आभारी हूँ। न केवल सम्मान के लिये वल्कि उस कल्पना के लिये जिसे मैंने जेमिनी नाम दिया।
आज का सबेरा जेमिनी मय बनकर आया पुनः पुनः आभार। इसलिए भी आपने मेरे लेखन को पहचान दी। न केवल पहचान दी वल्कि डा स्नेह लता पाठक को जेमिनी से जोडा। 🙏🙏🙏😃
आपका प्रेम से भींगा हुआ सम्मान मैने उसी प्रेम से स्वीकार कर लिया है।
- डॉ. स्नेहलता पाठक
रायपुर - छत्तीसगढ़
( फ़ेसबुक से साभार)