पद्मश्री सुनीता जैन स्मृति सम्मान - 2025

मीठा बोला तो धोखा हो सकता है

*चाणक्य भी कहते हैं कि जो व्यक्ति हर किसी से ज्यादा मीठा बोलता है, उसकी नीयत पर शक करना चाहिए। ऐसे लोग पीठ पीछे आपकी बुराई कर सकते हैं-*

और ऐसा अक्सर पाया भी जाता है। जरूरत पड़ने पर ऐसे व्यक्ति धोखा देते पाये जाते हैं। ज़्यादा मीठा बोलने वाले से सदैव सतर्क रहने का प्रयास करना चाहिए।

अच्छा व्यवहार से कुछ अच्छा हो सकता है 

अच्छा व्यवहार से कुछ अच्छा नहीं बहुत अच्छा हो जाता है- डूबते को बचाया जा सकता है, अवसाद वाले को नई राह सुझाया जा सकता है, अच्छे व्यवहार से परोपकार की उम्मीद की जा सकती है

- विभा रानी श्रीवास्तव 

   पटना - बिहार 


 जीवन में बोल (जुबान) की भूमिका भी अहम होती है। मीठे बोल( मीठी जुबान) से कठिन काम भी आसान हो सकते हैं। कहा भी गया है, "सदा मीठा बोलो।" लेकिन इस मीठा बोलो वाली सूक्ति से  कुछ चालाक और स्वार्थी जन अपनी बोली और बातों में छद्म मीठापन का उपयोग कर, अपना मतलब पूरा कर लेते हैं। इसीलिए मीठे बोल के आकर्षण में समझदारी और सतर्क रहने की भी  आवश्यकता होती है वरना धोखा भी हो सकता है। लेकिन इस के विपरीत अच्छा व्यवहार चमत्कारी असरदार होता है। इसका प्रभाव और प्रतिफल मधुर तो होता ही है, स्थायी भी रहता है । चूँकि अच्छा सिर्फ अच्छा ही नहीं निश्छल और निश्चल भी होता है, जिसके परिणाम में निस्संदेह अच्छा ही हो सकता है ... अच्छा ही होता है। यानी ये मानकर चलना चाहिए कि अच्छा व्यवहार, सफलता की पहली सीढ़ी है। 

अत: हमारे लिए यह नितांत आवश्यक और महत्वपूर्ण है कि हम अच्छा व्यवहार करें भी और अच्छे व्यवहार करने वाले के प्रति प्राथमिकता का भाव रखते हुए, सम्मान भी करें।अस्तु।

 - नरेन्द्र श्रीवास्तव, 

गाडरवारा - मध्यप्रदेश 

मीठा बोलने से धोखा तो नहीं होता है बल्कि मीठा बोलने वालों को लोग बहुत इज्जत से देखते हैं और बदतमीज आदमी भी अपना ले जा ठीक कर लेता है तो मीठा बोलना मृदुल बोलना अच्छा व्यवहार से बहुत कुछ अच्छा होता है जीवन में हमेशा कर्कश और ऊंची आवाज में गलत शब्दों के प्रयोग से लोग लोगों का दिल दुखाते हैं दिल में 30 होती है लेकिन मीठा बोलने वाले हमेशा लोगों का दिल जीत लेते हैं 

- अलका पान्डेय 

मुम्बई - महाराष्ट्र 



Comments

  1. मीठे बोलकर कुछ लोग सामने वाले को भ्रमित करने के लिए इस पेंतरे को इस्तेमाल बखूबी करतेहैं । लेकिन तटस्थ भाव से किया गया अच्छा व्यवहार सभी के लिए हितकर होता है । ज्यादा मीठा बोलने वाले लोगों से बचें।
    - अर्विना गहलोत
    प्रयागराज - उत्तर प्रदेश
    (WhatsApp से साभार)

    ReplyDelete
  2. मीठा बोलनेवाले ज्यादातर धोखा देने वाले होते हैं , अपवादों को छोड़कर ! जिनका व्यवहार अच्छा होता है, वे अक्सर अच्छे लोग होते हैं !! अच्छा व्यवहार अच्छे इंसान कि पहचान है व शब्दों में चाशनी या मिठास से अच्छे इंसान को नहीं पहचाना जा सकता !!
    नंदिता बाली
    हिमाचल प्रदेश
    (WhatsApp से साभार)

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  4. आवश्यकता से अधिक मीठे बोलने वालों से सावधान रहना चाहिए परंतु मीठा बोलना तो अच्छे व्यवहार की पहचान है जिससे सामने वालों को और स्वयं को दोनों को सुख और संतोष मिलता है।
    - डॉ. मंजुला श्रीवास्तव
    रायपुर - छत्तीसगढ़
    (WhatsApp से साभार)

    ReplyDelete
  5. सबसे अच्छा व्यवहार करना ही उचित है.
    बोलें मीठा और व्यवहार खराब हो, यह तो छल होगा.
    - अतुल त्रिपाठी
    ग्वालियर - मध्यप्रदेश
    (WhatsApp से साभार)

    ReplyDelete
  6. अच्छा व्यवहार तो मीठी बोली से ही संभव है ।
    यह कहावत भी है कि मीठे बोलने वालों का तो करेला भी बिक जाता है लेकिन कड़वे बोलने वाले का शहद भी कोई नहीं लेता ।
    इसलिए व्यवहार में तो अच्छाई तभी झलकेगी जब वाणी में मधुरता हो मिठास हो
    - सीता देवी राठी
    कूच बिहार - पं बंगाल
    (WhatsApp ग्रुप से साभार)

    ReplyDelete
  7. 1. बिल्कुल सही कहा,शब्दों से ज्यादा नियत मायने रखती हैं।
    2. मीठा बोलना जरूरी है लेकिन सच्चा होना उससे भी ज्यादा जरूरी है।
    3. अच्छा व्यवहार ही असली पहचान है इंसान की ।
    4. धोखा मीठे बोल में नहीं दोहरे चेहरे में होता हैं।
    5. व्यवहार से ही चरित्र की झलक मिलती है।
    - डॉ. अशोक कुमार जाटव
    (WhatsApp ग्रुप से साभार)

    ReplyDelete
  8. दिमाग़ में बर्फ़ मुँह में शहद रख वाणी की मिठास व्यवहार वातावरण को जीत सकते हो
    यदि कोई तुम्हें क़ुछ कहता हैं ‘ वो तुम्हारे शरीर से चिपका ना रहता है स्वक्षता दक्षताओं का उपयोग स्वविवेक से काम ले । सार्थकता को बरकरार रखो !
    - अनिता शरद झा
    रायपुर - छत्तीसगढ़
    (WhatsApp ग्रुप से साभार)

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

लघुकथा - 2024 (लघुकथा संकलन) - सम्पादक ; बीजेन्द्र जैमिनी

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

हिन्दी के प्रमुख लघुकथाकार ( ई - लघुकथा संकलन ) - सम्पादक : बीजेन्द्र जैमिनी