जैन मुनि सौरभ सागर का आर्शीवाद पानीपत (01अप्रैल2017)- जैन मुनि सौरभ सागर ने अपना आर्शीवाद और संदेश मीडिया क्लब, पानीपत के सदस्यों को प्रदान किया है। जिस का संचलन राकेश मित्तल ने किया है। सदस्यों ने अनेक प्रश्नों मुनि जी के सामने रखे।सभी का उत्तर मुनि जी ने दिया है। इस अवसर पर केसर कमल शर्मा, डा . इकबाल पानीपती , हरगोबिंद झाब ने अपनी अपनी कविता पढ़ी है। जैन मुनि ने स्पष्ट किया कि हिंदी भाषा में यह विशेषता है कि कर्इ अक्षरों को मिला कर ऊपर लाइन लगाई जाती है इस से स्पष्ट होता है हिंदी भाषा लोगों को जोड़ती है। इस अवसर पर मुकेश जैन, पवन मित्तल, बीजेन्द्र जैमिनी , रमेशचन्द्र पुहाल , आदि मौजूद रहे है। ------------------------------------------------------------- कोषाध्यक्ष केसर कमल शर्मा मीडिया प्रभारी देवेन्द्र तुफान पानीपत (24 मार्च2017)- मीडिया क्लब,पानीपत की मीटिंग राकेश मित्तल जी के निवास स्थान पर हुई। जिस में केसर कमल शर्मा को क...