जैमिनी अकादमी द्वारा परिचर्चा " भारतीय सस्कृति में वैलेंटाइन डे की सीमाएं व उपयोगिता " विषय ही अपने आप में बहुत कुछ बोलता है ।इससे पहले कुछ जानकारी देना उचित समझता हूँ । 1260 में 'ऑरिया ऑफ जैकोबस डी वॉराजिन' नामक पुस्तक में सेंट वेलेंटाइन का वर्णन मिलता है। इसके अनुसार रोम में तीसरी शताब्दी में सम्राट क्लॉडियस का शासन था। सम्राट क्लॉडियस के अनुसार विवाह करने से पुरुषों की शक्ति और बुद्धि कम होती है। सम्राट क्लॉडियस ने आज्ञाजारी की कि उसका कोई सैनिक या अधिकारी विवाह नहीं करेगा। संत वेलेंटाइन ने इस क्रूर आदेश का विरोध किया था । जिस के कारण से अनेक सैनिकों और अधिकारियों ने विवाह किए। आखिर क्लॉडियस ने 14 फरवरी को संत वेलेंटाइन को फांसी पर चढ़वा दिया गया। अतः सीधे परिचर्चा पर आये तो अधिक उचित रहेगा । सिवाना से लक्ष्मण कुमार लिखते है कि वैलेंटाइन एक अवकाश दिवस है, जिसे 14 फ़रवरी को अनेकों लोगों द्वारा दुनिया भर में मनाया जाता है। अंग्रेजी बोलने वाले देशों में, ये एक पारंपरिक दिवस है, जिसमें प्रेमी एक दूसरे के प्रति अपने प्रेम का इजहार वैलेंटाइन कार्ड भेजकर, फू...