जैमिनी अकादमी द्वारा बसन्त पचंमी - 2019 कार्यक्रम

जैमिनी अकादमी द्वारा बसन्त पचंमी  पर कार्यक्रम रखा गया है । जिसके मुख्य अतिथि श्री कपिल बुद्धिराजा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कृष्ण लाल मोगा ( चैयरमैन : रंगमंच कला संगम ) ने की है । अतिथि के रूप में श्री राम मोहन शर्मा ( अध्यक्ष : शहरी मण्डल , भाजपा ,पानीपत ) व श्री विजय शर्मा ( महासचिव : देवी मन्दिर रामलीला कमेटी , पानीपत ) जी रहे हैं । कार्यक्रम का संचालन श्री बीजेन्द्र जैमिनी ( निदेशक : जैमिनी अकादमी , पानीपत ) ने किया है । स्वागत भाषण श्री मदन मोहन ' मोहन ' ( कार्यकारिणी अध्यक्ष : जैमिनी अकादमी ) ने दिया है । 
             इस अवसर पर दिल्ली से आये डाँ आलोक सक्सेना ने शोधपत्र " राष्ट्रभाषा हिंदी के विकास के अग्रदूत हैं हमारे संचार माध्यम " पेश किया है । कार्यक्रम में आये सभी विद्वानों ने पूरी - पूरी प्रंशसा की है । विजय शर्मा जी ने स्पष्ट किया कि भारतीय संस्कृति में तलाक जैसा कोई शब्द नहीं है। ये पश्चिमी देशों से आई संस्कृति है । 
कार्यक्रम में डाँ. आलोक सक्सेना को दिल्ली रत्न सम्मान , राम मोहन शर्मा को अटल बिहारी वाजपेयी सम्मान , कपिल बुद्धिराजा को पानीपत रत्न सम्मान , कृष्ण लाल मोगा को कबीर सम्मान , विजय शर्मा को हाली पानीपती सम्मान , रमेश मल्होत्रा ( प्रधान : रंगमंच कला संगम , पानीपत ) को स्व. सूरज भारद्धाज सम्मान , नरेन्द्र गर्ग को नेता सुभाष चन्द्र बोस सम्मान , अदिति सक्सेना को महादेवी वर्मा सम्मान , तरुणा शर्मा को कवि कृष्ण दत्त तूफान सम्मान , नीरू तनेजा को कवि टेकचन्द गुलाटी सम्मान , पूजा सिगंला को डाँ दर्शन लाल आजाद सम्मान , विजेन्द्र सिंह त्यागी को मेजर प्रताप सिंह सम्मान , सचिन कुमार सिंह को माता सीता रानी सम्मान आदि सम्मान प्रदान किये गये हैं । 
कार्यक्रम शुरू करते बीजेन्द्र जैमिनी

मुख्य अतिथि कपिल बुद्धिराजा का स्वागत करते हुए
जैमिनी अकादमी के कार्यकारिणी अध्यक्ष मदन मोहन ' मोहन '

राम मोहन शर्मा स्वागत करते हुए मुख्य अतिथि कपिल बुद्धिराजा का 

कार्यक्रम अध्यक्ष कृष्ण लाल का स्वगत करते हुए जैमिनी अकादमी के महासचिव देवेन्द्र तूफान

कृष्ण लाल मोगा का स्वागत करते हुऐ ओम प्रकाश तागड़ा 

अतिथि राम मोहन का स्वागत करते हुए नरेन्द्र गर्ग 

रमेश मल्होत्रा का स्वागत करते हुए विजय शर्मा

ओमप्रकाश तागड़ा का स्वागत करते हुए कृष्ण लाल मोगा

आलोक सक्सैना का स्वागत करते हुए मदनमोहन ' मोहन '

विजेन्द्र सिंह  त्यागी का स्वागत करते हुए देवेंद्र तूफान

सचिन कुमार सिंह का स्वागत करते हुए राम मोहन शर्मा

विजय शर्मा का स्वागत करते हुए

अतिथि राम मोहन शर्मा का स्वागत करते हुए कृष्ण लाल मोगा

मां सरस्वती के चित्र पर फूलों से वन्दना



मां सरस्वती को फूल माला अर्पित करते हुए

मंच का चित्र

बीजेन्द्र जैमिनी से विचारविमर्श करते हुए

कार्यक्रम का संचालन करते हुए बीजेन्द्र जैमिनी

स्वागत भाषण देते हुए मदन मोहन ' मोहन '

पूजा सिगंला का कविता पाठ

पूजा सिंगला 

तरुणा शर्मा का कविता पाठ

ओमप्रकाश तागड़ा का सम्बोधन



नरेन्द्र गर्ग का कविता पाठ 

नरेन्द्र गर्ग का कविता पाठ

कृष्ण लाल मोगा का सम्बोधन



अतिथि राम मोहन शर्मा का सम्बोधन

आलोक सक्सेना शोध पत्र " राष्ट्रभाषा हिंदी के विकास के अग्रदूत हैं हमारे संचार माध्यम " पेश करते हुए


मुख्य अतिथि कपिल बुद्धिराजा के साथ बीजेन्द्र जैमिनी

मुख्य अतिथि कपिल बुद्धिराजा का सम्बोधन

कार्यक्रम का चित्र

कार्यक्रम का चित्र

नरेन्द्र गर्ग 

कार्यक्रम का चित्र

कार्यक्रम का चित्र

नीरू तनेजा को कवि टेकचन्द गुलाटी सम्मान देते हुए

पूजा सिंगला को डाँ. दर्शन लाल आजाद सम्मान देते हुए

तरुणा शर्मा को कवि कृष्ण दत्त तूफान सम्मान देते हुए

सम्मान देते हुए

राम मोहन शर्मा को अटल बिहारी वाजपेयी सम्मान देते हुए

नरेन्द्र गर्ग को सुभाष चन्द्र बोस सम्मान देते हुए 

रमेश मल्होत्रा को स्व. सूरज भारद्धाज सम्मान देते हुए

विजय शर्मा को हाली पानीपती सम्मान देते हुए

दिल्ली रत्न सम्मान से सम्मानित होते हुए आलोक सक्सेना 

शोध पत्र का प्रमाण पत्र लेते हुए आलोक सक्सेना

विजेन्द्र सिंह त्यागी को मेजर प्रताप सिंह सम्मान देते हुए

सचिन कुमार सिंह को माता सीता रानी सम्मान देते हुए 

कृष्ण लाल मोगा को कबीर सम्मान देते हुए

पानीपत रत्न सम्मान से सम्मानित होते हुए कपिल बुद्धिराजा

सम्मान के साथ मित्र बन्धु

सम्मान के साथ मित्र बन्धु

बीजेन्द्र जैमिनी व आलोक सक्सेना
वर्तमान के दो नेता


Comments

  1. बेहतरीन । हार्दिक बधाई और धन्यवाद। आयोजन की रिपोर्ट व महत्वपूर्ण विचारों के संयोजन की भी प्रतीक्षा रहेगी।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

हिन्दी के प्रमुख लघुकथाकार ( ई - लघुकथा संकलन ) - सम्पादक : बीजेन्द्र जैमिनी

लघुकथा - 2023 ( ई - लघुकथा संकलन )