क्या नेता तथा जनता के लिए कानून अलग - अलग है ?


अभी हाल में इंटरनेट पर वीडियो आई । जिसमें पुलिसवालें एक औरत को पीट रहें हैं । मुझे बहुत दुःख हुआ । ऐसा इस औरत ने क्या किया है ? वैसे तो मुख्यमंत्री ने तुरन्त कार्यवाही करते हुएँ पुलिसवालें को सस्पेंड कर दिया ।

" मेरी दृष्टि में " कानून सब के लिए समान है परन्तु बड़े - बड़े घोटालों में बड़े बड़े नेता पर कारवाई होती है । किसी भी कारवाई में किसी भी नेता की कभी पिटाई नहीं होती है । ऐसा क्यों ? क्या नेता तथा जनता के लिए कानून अलग - अलग है ? मेरी जानकारी में ऐसा भेदभाव वाला कानून कोई नहीं है । फिर भी ऐसा होता है ।

Comments

Popular posts from this blog

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

हिन्दी के प्रमुख लघुकथाकार ( ई - लघुकथा संकलन ) - सम्पादक : बीजेन्द्र जैमिनी

लघुकथा - 2023 ( ई - लघुकथा संकलन )