लघुकथा - 2024 (लघुकथा संकलन) - सम्पादक ; बीजेन्द्र जैमिनी
लघुकथा - 2018 , लघुकथा - 2019 , लघुकथा - 2020 , लघुकथा - 2021 , लघुकथा - 2022 , व लघुकथा - 2023 की अपार सफलता के बाद लघुकथा - 2024 का सम्पादन किया जा रहा है । जो आपके सामने ई - लघुकथा संकलन के रूप में है । लघुकथाकारों का साथ मिलता चला गया और ये श्रृंखला कामयाबी के शिखर पर पहुंच गई । सफलता के चरण विभिन्न हो सकते हैं । परन्तु सफलता तो सफलता है । कुछ का साथ टूटा है कुछ का साथ नये - नये लघुकथाकारों के रूप में बढता चला गया । समय ने बहुत कुछ बदला है । कुछ खट्टे - मीठे अनुभव ने बहुत कुछ सिखा दिया । परन्तु कर्म से कभी पीछे नहीं हटा..। स्थिति कुछ भी रही हो । यही कुछ जीवन में सिखा है । लघुकथा का स्वरूप भी बदल रहा है। जो समय की मांग या जरूरत कह सकते हैं। परिवर्तन, प्रकृतिक का नियम है। जिसे नकारा नहीं जा सकता है। एक तरह से देखा जाए तो ये लघुकथाकारों का आयोजन हैं। जो सत्य से परें नहीं है। लघुकथाकारों के साथ पाठकों का भी स्वागत है । अपनी राय अवश्य दे । भविष्य के लिए ये आवश्यक है । आप के प्रतिक्रिया की...
सृजन के लिए सतत उत्साहित करते हुए इस सम्मान पत्र के रूप में दिया गया आपका प्रोत्साहन मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मेरी सृजन यात्रा में आपसे मिला प्रोत्साहन मुझे सदा अच्छे से अच्छा लिखने-करने की प्रेरणा देता है। आपका अंतर्मन से आभार आदरणीय Bijender Gemini जी। आशा और विश्वास है की मुझे आपका मार्गदर्शन, प्रेरणा और प्रोत्साहन सदैव मिलता रहेगा। सादर प्रणाम 🙏
ReplyDelete- डॉ. भारती वर्मा बौड़ाई
देहरादून - उत्तराखंड
( WhatsApp से साभार)