पूर्व कांग्रेस विधायक पर कार्रवाई की मांग

प्रैस विज्ञप्ति 

RTI खुलासा: RTI के तहत रिकॉर्ड लेकर हमने  समालखा (पानीपत) से कांग्रेस पार्टी के Ex  MLA  के खिलाफ ऐलान ए जंग शुरु किया है । इस Ex MLA ने गलियों,सड़कों पर अवैध कब्ज़ा करके करोड़ों रुपयों की जगह को अपनी कोठी और अपने पेट्रोल पम्प मे मिला  लिया, नगरपालिका ने आँख बंद करके नक्शे पास कर दिये, डी सी पानीपत ने नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जारी कर दिया, हिन्दोस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के अफसरों ने  भी आँखे बंद कर  पेट्रोल पम्प अलॉट कर दिया । इसी Ex MLA  ने  GT Road की सर्विस लेन पर अवैध कब्ज़ा करके केंटीन/खोखा बना कर मोटे किराए पर दे रखा है । इस Ex MLA की जिस कोठी और पेट्रोल पम्प के नक्शे नगर पालिका ने पास किये उसकी मलकियत भी सरकारी रिकॉर्ड मे कैंसल हो चुकी है  और  इसके बदले मे विक्रेता जमींदार से यह Ex MLA कुल 700 वर्ग भूमि भी रजिस्ट्री करा कर ले चुका है । इतना ही नहीं अपने पड़ोसी से भूमि विवाद के  सिविल केस को क्रिमिनल केस बनवा कर यह EX MLA  अपने पड़ोसी को भी  टॉर्चर कर रहा है , इसके जुल्म के शिकार पड़ोसी की जब हम मदद के लिए खड़े हुए तो इसने हमें भी निशाने पर लेकर हमारे खिलाफ भी झूठी शिकायतें दे कर बदनाम करना,परेशान करना शुरु कर दिया । इसलिए इसका इलाज जरूरी है , हमने इसके खिलाफ कोर्ट मे Defamation के केस भी दर्ज करा रखे हैं  और अब काले कारनामों को भी चौराहे पर बेनक़ाब करते हुए लिखित शिकायतें दर्ज  कराई हैं ।

             - पी पी कपूर (RTI कार्यकर्ता) समालखा 



Comments

Popular posts from this blog

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

लघुकथा - 2024 (लघुकथा संकलन) - सम्पादक ; बीजेन्द्र जैमिनी

हिन्दी के प्रमुख लघुकथाकार ( ई - लघुकथा संकलन ) - सम्पादक : बीजेन्द्र जैमिनी