साहित्यकारों की दुनियां ( साक्षात्कार संकलन ) आपके सामने है । इसमें 50 साहित्यकाऱों को पेश किया है । जो नये - पुराने रचनाकारों को शामिल किया है । ये सब विभिन्न परिवेश से हैं । 1990 के आसपास का समय है जब " इनसे मिलिए " स्तम्भ को साप्ताहिक आमख्याल ( जयपुर ) में प्रकाशित होना शुरू हुआ । यह अशेष फीचर के माध्यम से होता था । उसके बाद 1995 से जैमिनी अकादमी ( समाचार पत्र ) में प्रकाशित होना शुरू हुआ । यह व्यक्तितत्व व कृतित्व पर आधारित होता रहा है । जो लेख के रूप में होता था । जिसमें विभिन्न तरह के व्यक्तियों को पेश किया जा चुका है। जिन की सख्या चार सौ से ऊपर है । जैसे : - राज्यकवि तूफान पानीपती , चौ. बन्सीलाल ( मूख्य मन्त्री : हरियाणा ) , श्रीमाता प्रसाद ( राज्यपाल ) , डॉ. जय नारायण कौशिक ( निदेशक : हरियाणा साहित्य अकादमी ) , डॉ. कुमार पानीपती , कृष्ण चन्द बेरी , बाबू परमानन्द ( राज्यपाल ) , के . आर. नारायण ( राष्ट्रपति ) , डॉ. केवल कृष्ण पाठक , सूरज प्रकाश भारद्धा...