500 वर्ष पुराना ऐतिहासिक मां महाकाली मंदिर

500 वर्ष पुराना  ऐतिहासिक मां महाकाली मंदिर
***************************************

गोधरा गुजरात में स्थित महाकाली माताजी का  500 वर्ष पुराना एक ऐतिहासिक मंदिर है, जिसकी इस पूरे इलाके में बड़ी मान्यता है। यह मंदिर भारत के प्रसिद्ध यात्रधाम पावागढ़ के शक्तिपीठ महाकाली मंदिर के साथ इस प्रकार जुड़ा हुआ है कि जहां गोधरा से लगभग 50 किलोमीटर दूर  स्थित पावागढ़ में महाकाली माता के मस्तक की पूजा होती है, वहीं गोधरा स्थित इस मंदिर में माताजी के धड़ की पूजा होती है। 
प्राचीन काल में पावागढ़ से ऋषियों की गाएं चरने के लिए,  धरती के अंदर इन दोनों मंदिरों के बीच बनी गुफा में होकर आया करती थीं, ऐसी मान्यता है।
   गुजराती अख़बार भास्कर में यह पूरा लेख छपा भी है : -

        -प्रो डॉ दिवाकर दिनेश गौड़
          गोधरा (गुजरात)- 389001
=================================


Comments

Popular posts from this blog

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

हिन्दी के प्रमुख लघुकथाकार ( ई - लघुकथा संकलन ) - सम्पादक : बीजेन्द्र जैमिनी

लघुकथा - 2023 ( ई - लघुकथा संकलन )