सैन डिएगो - कैलीफॉर्निया - अमेरिका का श्री मन्दिर

सैन डिएगो - कैलीफॉर्निया - अमेरिका का श्री मन्दिर
*****************************************

मैं आजकल सैन डिएगो , कैलीफॉर्निया , अमेरिका में लगभग एक वर्ष से रह रही हूँ ।अपना भारत तो मंदिरों का देश है किन्तु यहाँ भी भव्य मंदिरों का निर्माण किया गया है। प्रवासी भारतीयों के सहयोग व परिश्रम से अनेक भव्य मंदिर हैं। 
      सैन डिएगो का यह मंदिर " श्री मंदिर " के नाम से प्रचिलित है। इसकी स्थापना लगभग 25 वर्ष पूर्व हुई। यह किसी धनाढ्य के दया दान से नहीं वरन् आम जनता के योगदान से निर्मित है। जैसी मुझे जानकारी प्राप्त हुई।जो  नवरात्रि के विशेष पर्व पर मुझे प्राप्त हुई। यहाँ के एक ट्रस्टी श्री महेन्द्र भाई देसाई जी से बात चीत के दौरान पता चला कि वे लगभग 15 वर्षों से मंदिर की गतिविधि के साथ संलग्न हैं और अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। 
    यहाँ के पुजारी जी का नाम है सुदर्शन भट्टर जी 
यहाँ सभी देवी - देवता हैं। राम-कृष्ण , गणपति, मॉं अम्बे, जैन तीर्थंकर , तिरुपति बाला जी विविधता में एकता का परिचय देता आस्था का प्रतीक यह मंदिर शांति प्रदान करने वाला मंदिर है। नवरात्रि पर्व पर विशेष व्यवस्था व गरबा का आयोजन बहुत ही विलक्षण था। प्रतिदिन चल रहा है। नवरात्रि पर्व पर सभी रंग-बिरंगी वेश-भूषा में , सज-धज कर गरबा खेलने आए हुए हैं। आनंदानुभूति के पल । 

             - डॉ० दुर्गा सिन्हा ‘ उदार ‘
सैन डिएगो - कैलिफ़ोर्निया - अमेरिका 
================================


सूचना को ध्यान से पढें
*****************
       जय माता दी
      

              अपने आसपास के  मन्दिर
              ********************
           

     नवरात्र के शुभ अवसर पर " अपने आसपास के मन्दिर "  ई - पुस्तक तैयार हो रही है । जिसमें आप अपने गांव / शहर के विशिष्ट  मन्दिर का फोटों ( मन्दिर के प्रमुख गेट का पूरा फोटों व मन्दिर के अन्दर किसी भी देवी का फोटों ) व  मन्दिर के इतिहास पर लेख ( लेख में मन्दिर के पुजारी का नाम व मन्दिर के प्रधान का नाम अवश्य उल्लेख करें ) तैयार कर के WhatsApp ( 9355003609) पर भेजें ।  अपना फोटों , नाम व पता अवश्य भेजें । शामिल सभी लेख को डिजिटल सम्मान से सम्मानित किया जाऐगा ।

                          निवेदन
                      बीजेन्द्र जैमिनी
                    जैमिनी अकादमी
            पानीपत - 132103 हरियाणा
         WhatsApp No. 919355003609




Comments

Popular posts from this blog

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

हिन्दी के प्रमुख लघुकथाकार ( ई - लघुकथा संकलन ) - सम्पादक : बीजेन्द्र जैमिनी

लघुकथा - 2023 ( ई - लघुकथा संकलन )