मैं हत्यारा हूं
केरल के कोझिकोड में रहने वाले मोहम्मद अली के लिए करीब 40 वर्ष तक एक राज को जहन में छिपाना अब बर्दाश्त से बाहर हो गया था। अली शुक्रवार ( 04 जुलाई 2025 )को मलप्पुरम जिले के वेंगारा में एक थाने गया और शांति से अपना अपराध कुबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि 1986 में जब वह एक नाबालिग था उसने एक ऐसे व्यक्ति की हत्या की थी, जिसका नाम तक उसे पता नहीं था।
Comments
Post a Comment