तिरंगा यात्रा रत्न सम्मान -2025
भारत 15 अगस्त को अंग्रेजों से आजाद हुआ है। हम1947 से हर साल स्वतंत्रता दिवस मानते हैं। अभी कुछ सालों से तिरंगा यात्रा का प्रचलन शुरू हुआ है। जिसमें युवा से लेकर बच्चें - बुढ़े एक साथ साथ यात्रा में शामिल होते हैं। यह जोश देखते ही बनता है। ऐसे ही कुछ लोगों को सम्मानित करने का निर्णय जैमिनी अकादमी ने लिखा है। जो ब्लॉग के साथ फेसबुक व इंस्टाग्राम से प्रसारित किया गया है और सम्मानित लोगों को WhatsApp के माध्यम से पहुंचाया गये है । जिससे हमने डिजिटल सम्मान का नाम दिया है :-
घर-घर का श्रृंगार तिरंगा। भगवन का अवतार तिरंगा।। किसी को लगता मात-पिता सा। किसी को लगता यार तिरंगा।।✍️
ReplyDeleteबहुत- बहुत बधाई आदरणीय बीजेंद्र जी, धन्यवाद 🙏सभी रचनाकारों को बधाई शुभकामनाएं 🙏😊
हार्दिक आभार
Delete