बनारस के प्रमुख भ्रमण स्थल

बनारस के प्रमुख भ्रमण स्थल         

1- काशी विश्वनाथ मंदिर 

2- अन्नपूर्णा देवी मंदिर - यह काशी विश्वनाथ मंदिर के पास ही स्थित अन्नपूर्णा देवी को भोजन और पोषण की देवी माना जाता है। तुलसीदास जी यहां देवी की भक्ति की थी और उन्हें भोजन प्राप्त हुआ था।

3- काल भैरव मंदिर - बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद इनके दर्शन अनिवार्य है वरना यात्रा अधूरी मानी जाती है, यह बनारस के कोतवाल है ।

4- संकट मोचन हनुमान मंदिर - इसकी स्थापना तुलसीदास जी ने की थी ।

5- अस्सी घाट - तुलसीदास जी ने इसी स्थान पर अपनी देह त्यागी थी ।

6- मणिकर्णिका घाट - शव दाह स्थान।

7-रामनगर किला - ऐतिहासिक स्थान 

8- तुलसीदास मंदिर - तुलसीदास लिखित रामचरित मानस के लिये।

9- बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय 

10- सारनाथ - वह स्थान जहां गौतमबुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था।

11- कबीर चौरा - कबीर दास का स्थान

12 - दशाश्वमेध घाट - यह घाट संध्या को गंगा आरती के लिये प्रसिद्ध है ।


Comments

Popular posts from this blog

हिन्दी के प्रमुख लघुकथाकार ( ई - लघुकथा संकलन ) - सम्पादक : बीजेन्द्र जैमिनी

लघुकथा - 2025

दुनियां के सामने जन्मदिन