बीजेन्द्र जैमिनी ने 03 जून 1990 में ऑल राउंडर पत्रिका की स्थापना की थी । जो अनियमित कालीन रही है । जिसके अनेंक विशेषांक प्रकाशित हुए हैं जैसे : - बाल दिवस विशेषांक , हिन्दी दिवस विशेषांक , कविता विशेषांक , लघुकथा विशेषांक , अखिल विनय विशेषांक आदि हैं । 25 फरवरी 1995 से जैमिनी अकादमी का सम्पादन शुरू किया गया है जो आजतक नियमित से प्रकाशित हो रहा है । ' इनसे मिलिए ' स्तम्भ 1990 में आम ख्याल ( जयपुर ) से प्रकाशित होना शुरू हुआ है । जो बाद में जैमिनी अकादमी में नियमित रूप से प्रकाशित हो रहा है । इसमें पद्मश्री डॉ. शयाम सिंह शशि , भीष्म साहनी , विष्णु प्रभाकर , बाबा सहगल , हरिवंशराय बच्चन , बाबू परमानन्द ( राज्यपाल ) आदि प्रमुख है । " मेरी दृष्टि में " स्तम्भ 1990 में आर्दशवाणी ( बिलासपुर ) उत्तर प्रदेश से प्रकाशित होना शुरू हुआ है । जो बाद में हरियाणा सौरभ...