बीजेन्द्र जैमिनी के प्रति : श्रवण कुमार वर्मा
श्रीमती संगीता रानी द्वारा सम्पादित डॉ. बीजेन्द्र कुमार जैमिनी पर बिम्ब प्रतिबिम्ब पढा , श्री जैमिनी जी के विषय में काफी विस्तृत जानकारी प्राप्त हुई ।
डॉ. बीजेन्द्र कुमार जैमिनी का हिन्दी साहित्य के अभिवर्धन में सराहनीय योगदान रहा है । बड़ी तत्परता से श्री जैमिनी जी हिन्दी की सेवा में सलग्न रहे है । हिन्दी साहित्य के क्षेत्र की जा रही जैमिनी जी की अभूर्व सेवाओं के लिए साहित्य जगत जैमिनी जी का आभारी है ।
=========000 ========
( 1 )
राष्ट्र भाषा की उन्नति में संलग्न रहे हैं ।
श्री बीजेन्द्र कुमार जैमिनी पूर्णतः निमग्न रहे हैं ।
लगते रहें हैं सदा चार - चाँद , मात्र भाषा में -
वह अपने कर्तव्य के निर्वाहन में सदामग्न रहें हैं ।।
( 2 )
छिपे हुए चेहरों को किया उजागर तुमने ,
कभी न किया होगा अभिमान मगर तुमने ,
हिन्दी को आगे बढाने के निमिन्त ही -
भेज हैं संदेशे लोगों के घर - घर तुमने ।
- श्रवण कुमार वर्मा
पाहीं खुर्द , बीधापुर
उन्नाव - 229503 उत्तर प्रदेश
दिनांक : 27 जून 1999
( पत्र से साभार )
Comments
Post a Comment