बीजेन्द्र जैमिनी का पत्रकारिता में योगदान

            बीजेन्द्र जैमिनी ने 03 जून 1990 में ऑल राउंडर पत्रिका की स्थापना की थी । जो अनियमित कालीन रही है । जिसके अनेंक विशेषांक प्रकाशित हुए हैं जैसे : - बाल दिवस विशेषांक , हिन्दी दिवस विशेषांक , कविता विशेषांक , लघुकथा विशेषांक , अखिल विनय विशेषांक आदि हैं ।

           25 फरवरी 1995 से जैमिनी अकादमी का सम्पादन शुरू किया गया है जो आजतक नियमित से प्रकाशित हो रहा है ।
           ' इनसे मिलिए ' स्तम्भ 1990 में आम ख्याल ( जयपुर ) से प्रकाशित होना शुरू हुआ है । जो बाद में जैमिनी अकादमी में नियमित रूप से प्रकाशित हो रहा है । इसमें पद्मश्री डॉ. शयाम सिंह शशि , भीष्म साहनी , विष्णु प्रभाकर , बाबा सहगल , हरिवंशराय बच्चन , बाबू परमानन्द ( राज्यपाल ) आदि प्रमुख है ।
           " मेरी दृष्टि में " स्तम्भ 1990 में आर्दशवाणी ( बिलासपुर ) उत्तर प्रदेश से प्रकाशित होना शुरू हुआ है । जो बाद में हरियाणा सौरभ ( पानीपत ) में विशेष रूप से प्रकाशित होता रहा है जो फिलहाल बन्द है । इसके अतिरिक्त समय - समय पर लेख प्रकाशित होते रहते हैं । जिन की सख्या हजारों में है ।
           21 दिसंबर 2008 में अखिल भारतीय संगठन की स्थापना की है । जिस में पत्र - पत्रिकाओं के सम्पादकों को आजीवन नि: शुल्क सदस्यता प्रदान की जाती है। इसके सदस्य 450 से ऊपर हो गये हैं इसके अर्न्तगत पत्रकारों की समस्याओं का समाधान करना तथा फर्जी पत्रकारों के खिलाफ एक जुट होना है ।
           पत्रकारिता के क्षेत्र में पत्रकार श्री ( साहित्यिक सांस्कृतिक कला संगम अकादमी ) , 1999 - 2000 में मंगल पत्रकारिता सम्मान ( राष्ट्रीय बाल शिक्षा एवं बाल कल्याण परिषद् ) , 2007  में सम्पादक सरताज ( अखिल भारतीय साहित्य संगम ) , 2008 में सम्पादक श्री ( विश्व हिन्दी साहित्य सेवा संस्थान ) , 20008 में ही पत्रकार शिरोमणि ( अखिल भारतीय साहित्कार अभिनन्दन समिति ) आदि प्रमुख हैं ।
                               - डॉ. विष्णुदत्त शर्मा
                               गाजियाबाद - उत्तर प्रदेश
                               दिनांक :   14 मार्च 2009
                               ( अनुशंसा पत्र से साभार )


Comments

Popular posts from this blog

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

लघुकथा - 2024 (लघुकथा संकलन) - सम्पादक ; बीजेन्द्र जैमिनी

इंसान अपनी परछाईं से क्यों डरता है ?