जैमिनी अकादमी एक लघु भारत के रूप में
04 अगस्त 2001 को पानीपत हुडा विभाग के सामुदायिक केंद्र में आयोजित " हिन्दी सम्मान समारोह " एक ऐतिहासिक दिवस बन गया है । भारत के विभिन्न प्रांतों से आमन्त्रित विद्वानों के लिए पानीपत की जैमिनी अकादमी एक लघु भारत के रूप में अपनी अविस्मरणीय छाप छोड़ती है। निदेशक बीजेन्द्र जैमिनी द्वारा इस समारोह में चार चाँद लग गये । अकादमी की अध्यक्ष सुश्री संगीता रानी तथा श्रीमती सत्यापुरी का सहयोग भी सराहनीय था। आशा है , भविष्य में भी अकादमी इस तरह के समारोह द्वारा राजभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार में अपना योगदान देती रहेगी । केद्रीय हिंदी निदेशालय द्वारा अपेक्षित सहयोग , मैं आपको यथा समय देती रहूंगी । सादर धन्यवाद ।
भवदीय
हस्ताक्षर
( डॉ. पुष्पलता तनेजा )
निदेशक
केंद्रीय हिंदी निदेशालय
मानव संसाधन विकास मंत्रालय
भारत सरकार
दिल्ली
दिनाऊ : 10 सितंबर 2001
( डॉ. पुष्पलता तनेजा से प्राप्त पत्र से साभार )
नेक कार्य
ReplyDeleteहार्दिक बधाई आदरणीय जैमिनी जी
ReplyDelete