हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशित साहित्यकार निर्देशिका
पानीपत ( अकादमी ) - हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशित साहित्यकार निर्देशिका के 344 पेज है । जिसके प्रधान संपादक डॉ. कृष्णा कुमार खण्डेलवाल , मुख्य सम्पादक डॉ. श्याम सखा ' श्याम ' , सम्पादक डॉ. विजेन्द्र कुमार व सहयोग के रूप में नीलम सिंगला , मनीषा नांदल एवं मुकेश लता का नाम प्रकाशित है । जिसकी 1500 प्रतियां प्रकाशित हुई हैं । जिसका सम्पादकीय डॉ. श्याम सखा ' श्याम ' ने लिखा है । निर्देशिका में हिंदी , हरियाणवी व अंग्रेजी भाषा के लेखकों को शामिल किया गया है ।
सबसे पहले हरियाणा सरकार के भाषा विभाग ने 1979 में हरियाणा साहित्यकार निर्देशिका प्रकाशित की है । जिसकी 5000 प्रतियां प्रकाशित की है । जिस का सम्पादन डॉ. साधुराम शारदा ने किया था । इसके बाद जैमिनी अकादमी ( पानीपत ) ने मई 2003 में हरियाणा साहित्यकार निर्देशिका प्रकाशित की है । जिसका सम्पादन बीजेन्द्र जैमिनी ने किया है । जिसकी समीक्षा अनेक समाचार पत्र - पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई थी । बीजेन्द्र जैमिनी के सम्पादन में आल राऊंडर पत्रिका का प्रकाशन 03 जून 1990 से दिसंबर 1996 तक नौ अंक प्रकाशित हुए है । जिसमें कविता विशेषांक , लघुकथा विशेषांक , हिन्दी दिवस विशेषांक , बाल दिवस विशेषांक , व अखिल विनय विशेषांक आदि है । जो साहित्य जगत में अपना विशेष स्थान रखते हैं ।
हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशित साहित्यकार निर्देशिका में पानीपत के बीजेन्द्र जैमिनी के अतिरिक्त डॉ. राजेन्द्र रंजन चतुर्वेदी , दीपचन्द निर्मोही , योगेन्द्र मौदगिल , केसर कमल शर्मा , नरेश लाभ , देवप्रिय , नरेन्द्र उपमन्यु , मदन मोहन ' मोहन ' , महेन्द्र राठी , रीना देवी , शीला देवी , अनुपिन्द सिंह अनूप , डॉ. किरण चन्द्र शर्मा , प्रदीप कुमार कौशिक , हरीश लहरी , एस .एस. मुदगल , आदि का परिचय प्रकाशित किया गया है । इसके अतिरिक्त ख्वाजा अल्ताफ हुसैन , हाली पानीपती , गुरदयाल सिंह , अख्तर पानीपती , व टेकचन्द गुलाटी का भी विवरण दिया गया है । पानीपत जिला पूर्ण रूप से निर्देशिका में उचित स्थान मिला है । सम्पादक मण्डल बधाई के पात्र है ।
( जैमिनी अकादमी के अंक 25 दिसंबर 2014 से साभार )
Comments
Post a Comment