पद्म भूषण विश्वनाथ सत्यनारायण स्मृति सम्मान - 2025
पहले तो जाने कितनी योनियों में जन्म लेने के बाद मानव रूप में जन्म लेने का सौभाग्य प्राप्त होता है तो जो जीवन इतनी कठिनता से मिला है उसका हर दिन, हर पल, हर क्षण बेहतरीन के लिए ही होना चाहिए। हमारा हर पल यही प्रयास होना चाहिए कि हम जो भी काम करें वह सार्थक हो, उपयोगी हो, समाज और देश के हित में हो, भावी पीढ़ी को बेहतरी के लिए राह दिखाने वाला हो। हमारे कामों से हमारा जीवन तो बेहतरीन बने ही साथ ही परहित की भावना से ही अपने जीवन के हर दिन-पल का उपयोग करें तभी हमारा जीवन सार्थक कहा जायेगा। समय का चक्र ऐसा है जो अबाध गति से अनवरत चलता रहता है कोई भी दिन कभी कभी लौट कर नहीं आता इसलिए अपने जीवन के हर दिन के लिए ईश्वर का धन्यवाद करते हुए अपने और दूसरों के जीवन को बेहतरीन बनाने के लिए उसका सार्थक उपयोग करें।
- डा० भारती वर्मा बौड़ाई
देहरादून - उत्तराखंड
यह जीवन बहुत अनमोल है. इसीलिए हमें हर दिन हर पल बेह्तरीन ही करना चाहिए. क्योंकि जो पल बीत जाता है वह लौट कर कभी नहीं आता है. यही जीवन का सत्य है. जीवन कभी भी दुबारा नहीं मिलने वाला. जो भी हमारा कर्म हो बेहतर हो.मन में कभी ये बात न आये कि हमने ये गलत काम किया है. किसी के साथ गलत व्यावहार किया है. क्योंकि हमें क्षमा मांगने का मौक़ा ही नहीं मिलेगा यदि दोनों में से कोई एक न रहे. इसलिए हमेशा बेहतर करें. खुशी खुशी जियें हर पल का आनंद ले. बगैर किसी का दिल दुखाये.यह ध्यान मे रखते हुए कि यह पल फिर नहीं आने वाला.
- दिनेश चंद्र प्रसाद "दीनेश "
कलकत्ता - पं. बंगाल
जीवन का हर दिन अमूल्य होता है हर तरीके से हमें उसे बेहतर जीना चाहिए क्योंकि दिन फिर कभी वापस नहीं आता इसलिए ईश्वर का शुकराना करें कि उसने हमें हर सुबह दिखाई है और इतना अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य हमारे लिए दिया है ।नाना प्रकार की खाद्य सामग्री फल फूल नदी नाले हर तरह से हमारे जीवन को पूर्णता प्रदान की है जीवन का हर दिन खास होता है इस लिए वर्तमान क्षण पर ध्यान केंद्रित करें, कृतज्ञता व्यक्त करें, और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं. स्वस्थ आदतें विकसित करें, आत्म-सुधार के लिए प्रतिबद्ध रहें. अपने जुनून को पहचानें, सार्थक गतिविधियों में शामिल हों, और अपने आसपास के लोगों के साथ अच्छे रिश्ते बनाएँ. वर्तमान क्षण को भर पुर जीये खुश रहे । औरों को भरसक खुशियां देने देने का प्रयत्न करें क्योंकि जीवन का हर क्षण अनमोल है इसे हम वापस नहीं लोटा सकते हैं इसलिए जो है जैसा है उस पल को पूर्णता सार्थक बनाएं !
- अलका पान्डेय
मुम्बई - महाराष्ट्र
जीवन में प्रति दिन बेहतरीन होता है, जो कभी लौट कर नहीं आता है, यह सत्य है। प्रातःकाल से ही दिनचर्या बन जाती है, कौशिश यहीं रहती है, दिन अच्छा व्यतीत हो कुछ नया किया जाए, आज का काम आज ही कर लें, कल किसने देखा है। यह सोचकर काम किया जाए तो आनन्दमय हो जाता है, किसी ने कल पर छोड़ा वह प्रगतिशील नहीं हो सकता, हमेशा पश्चाताप करके रह जाता है, जीवन में कोशिश यही करनी चाहिए कि प्रातःकाल से अर्द्ध रात्रि के पूर्व समस्त काम कर विश्राम कर ले, ऐसा करने से काम में प्रगति मिलती है और प्रसन्न चित रहता है।
- आचार्य डाॅ.वीरेन्द्र सिंह गहरवार "वीर"
बालाघाट - मध्यप्रदेश
कहा हीं गया है कि अपना हर दिन ऐसे जीना चाहिए जैसे ये आख़िरी दिन हो...हर दिन हर सुबह एक नई उर्जा और सकारात्मक सोच के साथ हीं हमें शुरू करनी चाहिए...जो पल ,समय , दिन बीत जाता है, वह फिर कभी भी लौट कर नहीं आता है,ऐसा हम सभी जानते हैं...इसीलिए हमें समय का सदुपयोग करना चाहिए दुरुपयोग यानी समय की बरबादी कभी नहीं करनी चाहिए...आज का दिन अच्छा ना भी हो तो क्या कर अच्छा होगा या आएगा ऐसी सोच की ज्योत सदैव जलाए रखनी चाहिए...
- डॉ. पूनम देवा
पटना - बिहार
हर दिन हमारे जीवन का एक अनमोल तोहफ़ा है।समय अमूल्य है। बीता हुआ समय कभी वापस नहीं आता। इसलिए हर दिन को व्यर्थ गँवाना जीवन की सबसे बड़ी हानि है। हर दिन हमें कुछ नया सिखाता है — चाहे वह खुशी हो या कठिनाई। यही सीख हमें आगे बेहतर बनाती है। अगर हम आज को टालकर कल का इंतज़ार करेंगे, तो शायद कल हमें वैसा मिले ही न। इसलिए आज का आनंद लेना और उसे सार्थक बनाना ज़रूरी है। हर दिन हमें खुद को सुधारने, किसी के लिए कुछ अच्छा करने और अपने सपनों की ओर बढ़ने का अवसर देता है। सरल उदाहरण-मान लीजिए कोई विद्यार्थी यह सोचकर पढ़ाई टाल दे कि “कल से मेहनत करूँगा”, तो वह कल शायद कभी न आए। लेकिन यदि वही आज से प्रयास शुरू कर दे तो उसका हर दिन भविष्य संवारने वाला बन जाएगा। जीवन का हर दिन हमें यह संदेश देता है —
उसे पूरी ऊर्जा और सकारात्मकता से जियो।
छोटे-छोटे अवसरों को पहचानो।
प्रेम, सेवा और सृजन से उसे यादगार बनाओ।
इसलिए यह वाक्य हमें सिखाता है कि आज ही सबसे अच्छा समय है, आज ही जीवन है, आज ही अवसर है।
- डॉ. छाया शर्मा
अजमेर - राजस्थान
यह सच है जीवन का हर दिन अमूल्य और बेहतरीन होता है। जब खुशियां हमारे द्वार खटखटाती है तो हमें बिना वक्त गवांए उसे लपक लेना चाहिए। समय किसी के लिए नहीं ठहरता। हम दूर की , भविष्य की बात सोचते हैं अच्छी बात है किंतु पहले हम वर्तमान में जो हो रहा है, मिल रहा है उसे देखें। भविष्य और भूत से अर्थात आगे क्या होगा उससे हम अनभिज्ञ रहते हैं। यदि हम अपना वर्तमान संवारते हैं एवं भविष्य के लिए सकारात्मकता लिए मेहनत के साथ आगे का सफर तय करते हैं तो भविष्य उज्जवल ही होगा। किंतु भविष्य जिसे हमने देखा नहीं है केवल उसके सपने बुनते हैं ,के लिए वर्तमान नहीं खोना चाहिए।कहने का तात्पर्य यही है प्रत्येक दिन एक नई खुशी ,नई उर्जा लेकर आता है जो हमें सकारात्मक बनाता है। अच्छे कर्म कर उसका पूर्ण आनंद उठाना चाहिए। बीता हुआ दिन(समय) कभी वापस लौट कर नहीं आता। वर्तमान में जिएं....
- चंद्रिका व्यास
मुंबई - महाराष्ट्र
आज जिंदगी के फलसफे की तरफ नजर दौड़ाते हैं कि हमें जिंदगी के पल कैसे गुजारने चाहिए जिससे हम बेहतर इंसान बन सकें, मेरे ख्याल में बीते हुए कल से सीख लें और आने वाले कल को सँवारने का प्रयास करें और आज के समय को नष्ट न करते हुए अपने आने वाले पल पल को सुधार कर इस अनमोल जीवन के व्यर्थ न गवाएं क्योंकि बीता हुआ कल वापिस नहीं आता, तो आईये आज की चर्चा पर विचार करते हैं कि क्या जीवन का हर दिन बेहतरीन के लिए होता है, क्योंकि हर दिन लौट कर नहीं आता, मेरा मानना है कि जो पल गुजर जाता है उसका वापिस आना न मुमकिन है दिन में तो हम बहुत कुछ खोने और पाने में गवा देते हैं, देखा जाए जीवन के हरेक दिन में नया अवसर मिलता है जो हमें विकास की और ले सकता है अगर हमारे विचार सकारात्मक हों और विनाश की और ले जा सकता है अगर हमारे विचार नकारात्मक हों लेकिन हर नया दिन हमें सकारात्मक विचार लाने का मौका देता है जिसमें हम बीते हुए कल पर सुधार ला कर अपना आज और आने वाला कल सुधार सकते हैं, जिससे हमारे भाग्य का आकार सुन्दर व सुशील बन सकता है क्योंकि हर दिन सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने और नए अनुभव को प्राप्त करने का अवसर देता है जिससे हम बेहतर इंसान बन सकते हैं, इसलिए हमें जीवन के हर पल का आनंद लेना, अपने प्रियजनों का साथ निभाना, हर दिन नया सिखने और सिखाने के साथ साथ नए निर्णय लेने का ज्ञान हासिल करके अपने और दुसरों के जीवन को सफल बनाने पर खर्च करने के साथ बिताने का आनंद देता है, जिसका सीधा सीधा अर्थ है कि जीवन हर दिन बेहतरीन के लिए ही होता है लेकिन हम इसे बेकार कार्यों में नष्ट करते रहते हैं जवकि हमें पता भी है कि कोई दिन वापिस लौट कर नहीं आयेगा तभी तो कहा है समय किसी का इंतजार नहीं करता और लगातार चलता रहता है और बीता हुआ समय कभी लौट कर नहीं आता हाँ लौटकर आती हैं यादें वक्त नहीं, हमारे पास रह जाता है पछतावा जिसका कोई हल नहीं होता क्योंकि कहावत भी है अब पछताये क्या होत है जब चिड़ियाँ चुग गई खेत कहने का भाव जब हम समय गवाँ देते हैं तो लौट कर नहीं आता इसलिए जीवन के हर पल को बेहतर से बेहतरीन बनाने में लगे रहो क्योंकि समय की कीमत को समझ कर जो वक्त को संभालते हैं वोही लोग तरक्की की तरफ बढ़ते हैं हैं, अगर देखा जाए जीवन बहुत अनमोल है, यह वो मंच है यहाँ हम सीखते हैं, बढ़ते हैं और अपने सपनों का संजोते हैं, समय ही है जो लक्ष्य को प्राप्त करने, आत्म विकास करने और जीवन को सार्थक बनाने का अवसर प्रदान करता है इसलिए जीवन के हर पल को बेहतर बनाने का प्रयास करते हुए अनुभवों से सीखते हुये अपने आज के दिन को बेहतर बनाने का प्रयास करें ताकि आने वाला कल और बेहतर हो सके बीता हुआ कल तो हम वापिस ला नहीं सकते अन्त में यही कहुँगा कि जीवन के हरेक दिन का अपना महत्व होता है और इस महत्व को समझने के लिए पहले आपने आप को समझना जरुरी है जिससे हम आपने आप को सुधार कर हर पल की कीमत को समझ कर समय का सही उपयोग सही समय पर कर सकें जिससे हमारा जीवन उज्जवल बन सके क्योंकि आज लिया गया निर्णय हमारे आने वाले कल को प्रभावित करता है लेकिन बीता हुआ कल वापिस नहीं आ सकत।
- डॉ सुदर्शन कुमार शर्मा
जम्मू - जम्मू व कश्मीर
पूर्वजों को प्रणाम के साथ मेरे विचार जीवनी का हर दिन बेहतरीन के लिए होता है क्योंकि कोई दिन लौट के नहीं आता है !जो बीत गई वो बात गई. क्योंकि जीवन का हर दिन हर पल बेहतरीन के लिए होता है ! जब आसमाँ से तारे टूटते है तो अम्बर शोक मानता है उसी तरह इंसान भी परिस्थितियों से झूझ जब टूटता है अपने अंतिम काल में ! उसे अपने किए दिए का हिसाब याद आता। अपने जन परिजन आसपास प्रकृति से संबल लेता है! क्षमा याचना करता है ! फिर निश्चिंत हो ,सुंदर विचार मन में आते जीवन के हर पल को महत्व दे. उसका भरपूर आनंद लेने प्रेरित करता है ! दूसरो को सीख दे पथ प्रदर्शक बन जाता है ! जानता है ये दिन लौट के नहीं आने वाले है !हर दिन नया अवसर जो जीवन के लिए अनमोल होते है ! जिसका उपयोग लक्ष्यों को प्राप्त कर जीवन को बेहतर बनाते है !जीवन के हर पल को सकारात्मक दृष्टिकोण से देख अपने जीवन को अर्थपूर्ण संतुष्टिपूर्ण बनाता है ! नए नए अनुभव प्राप्त कर जीवन को अधिक रोचक और सुखमय बनाता है ! कहता है सृष्टि की रचना में मानुष तन मन मिल जीवन है । अनमोल क्या ले के आया है । क्या लेकर जाएगा पंछी उड़ पिंजरा रह जाएगा ! पूर्वजों का अर्पण तर्पण कर आशीर्वाद ले जीवन सफल कर जाएगा ।
- अनिता शरद झा
रायपुर - छत्तीसगढ़
जीवन के प्रत्येक दिन को बेहतरीन बनाना चाहिए।इंसान के लिए रोज़ का दिन महत्वपूर्ण होता है।जो दिन आज है,वह कल कभी नहीं आएगा। इसलिए सभी दिन अपने आप में गौरवपूर्ण होता है।इंसान को समय का सदुपयोग करना चाहिए।जो ऐसा करते हैं,वे सफ़ल होते हैं।जो व्यक्ति समय को पहचान लेगा।वह विशिष्ट पहचान बना लेने में सक्षम होगा।वह विशिष्ट इंसान बन जाएगा।उसकी मांग सभी जगह होगी।सभी सम्मान देंगे। आया दिन,कभी नहीं आएगा।अतः इंसान को समय का महत्व देते हुए हर दिन बेहतरीन करना चाहिए।
- दुर्गेश मोहन
पटना - बिहार
जीवन का हर दिन एक संदेश लेकर आता है , की जो बीत गया , उसे भूलकर आनेवाले दिन का यथासंभव लाभ उठाओ , और वो करने के प्रयास करो जो पिछले कल नहीं कर पाए !!हर नए दिन को एक स्वस्थ मौका समझकर , उसका लाभ उठाने का प्रयास करें !! अतीत में जीकर , या अतीत मैं जो हुआ है , या जो खोया है , उसे बार बार याद करके अपना वर्तमान न खोएं,अपितु भविष्य को संवारे , अपनी पुरानी गलतियों को न दोहराएं !! जो बीत गया , वो बीत गया !! वो पल कभी दोबारा लौटकर नहीं आता !!
मानकर कि बीते दिनों में
था गमों का कोहरा !!
लाभ उठा लो जब
अवसर मिले सुनहरा !!
- नंदिता बाली
सोलन - हिमाचल प्रदेश
रात्रि विश्राम के लिए होती है। सुबह होते ही हमारे जीवन का नया अध्याय प्रारंभ हो जाता है। सच पूछा जाए तो हमारे जीवन की हर सुबह बेहतरीन जीवन के लिए पुन: एक अवसर होती है, जिसमें हम अपने अतीत से सबक लेकर, पिछली गलतियों , कमियों, खामियों को दूर कर, अपने अनुभव, बौद्धिक और संकल्प सामर्थ्य से ,अपने-आप को परिमार्जित करते हुए बेहतरीन जीवन के लिए अग्रसर हो सकते हैं। यह अटल सत्य है कि कोई भी दिन कभी लौटकर नहीं आता है। अत: अतीत में की गई किसी भी गलती या भूल का प्रायश्चित कर , क्षमाभाव के साथ उसे वर्तमान में सुधार किया जा सकता है। इस तरह हमारा हर दिन बेहतरीन करने के लिए होता है और यदि हम ऐसा नहीं करते हैं तो यह हमारी दूसरी बड़ी गलती होती है। जीवन का यही मर्म है। यही कर्म है और यही धर्म है। यही सत्य है।यही सलीका है।यही नीति है।
- नरेन्द्र श्रीवास्तव
गाडरवारा - मध्यप्रदेश
जीवन का हर दिन बेहतरीन के लिए होता है। यदि हम भूतकाल में जी रहे हैं तो समय व उर्जा की बर्बादी कर रहे हैं।भूतकाल हमारे हाथ में नहीं है, उसके लिए अधिक चिंतन न केवल हमारे आज के समय को बरबाद करेगा अपितु हमें पश्चाताप के अतिरिक्त और कुछ नहीं देगा। यदि हम वर्तमान में जीते हैं, वर्तमान को बेहतर करने की चेष्टा कर रहे हैं, तो वर्तमान के साथ-साथ हम अपने भविष्य को भी बेहतर कर रहे हैं । जीवन का हर दिन कुछ बेहतर करने के लिए ही आता है। यही बेहतर करना हमारे भविष्य को भी बेहतरीन कर देता है। बीते क्षण कभी लौट कर नहीं आते । वर्तमान पर ध्यान केंद्रित करने से हम चिंता, नकारात्मकता, रोगों और बुढ़ापे से बचे रह सकते हैं। भविष्य अनिश्चित है और हम उससे अनभिज्ञ हैं। परंतु आज का सही निर्णय हमारे भविष्य को अवश्य सुखद बना सकता है। अर्थात भविष्य हमारे वर्तमान के कर्मों पर निर्भर करता है। वर्तमान के पलों को पूर्ण जागरूकता के साथ जीने व सदुपयोग करने की आवश्यकता है। क्योंकि पल अगले पल भूतकाल में परिवर्तित हो जाएंगे और हम हाथ मलते रह जाएंगे। हर दिन हमारे लिए कुछ बेहतर करने के लिए आता है। यह समझ का हमें पूर्ण आशा व हिम्मत के साथ हर पल जीना है।
- रेनू चौहान
दिल्ली
" मेरी दृष्टि में " सभी दिन अच्छे होते हैं। सिर्फ़ अपना कर्म ही सिर चढ़ कर बोलता है। फिर दिन का कोई रोल रह नहीं जाता है। इसलिए दिन तो सभी बराबर है। बाकी लोगों की अपनी - अपनी समझ है । जिस को इंकार नहीं किया जा सकता है। दिन के लिए मेहनत आवश्यक होती है जो मेहनत करता है वह फल पाते हैं। यही प्राकृतिक का नियम है।
जीवन का हर एक दिन,हर एक पल ऐसे जीना चाहिए कि जैसे आज अंतिम दिन है। जीवन एक मिलता है, इसको भी हम टेंशन में गुजार दे , ये तो खुद पर नाइंसाफी करने जैसा है।
ReplyDeleteसच है कि जीवन का बीता हुआ लम्हा चाहकर भी हम दुबारा नहीं ला सकते। इंसान का बचपन और बचपना नहीं ला सकते। हर दिन में खुशियां ढूंढे,तो जिंदगी आसान हो जाता है।
- प्रेम लता सिंह
पटना - बिहार
(WhatsApp से साभार)
जीवन चुनौतियों का सुंदर गुलदस्ता है। इसलिए हर दिन को एक चुनौती मानकर ही उसके मुकाबले के लिए तैयार रहना चाहिए। हर दिन को चुनौती के रूप में स्वीकारने पर ही जीवन में विजय प्राप्त हो सकती है।
ReplyDelete- डॉ. अवधेश कुमार चंसौलिया
ग्वालियर - मध्यप्रदेश
(WhatsApp से साभार)