कोरोना के चलते लॉकडाउन की सफलताएं और सम्भावनाएं

कोरोना में लॉकडाउन सफल रहा है । नहीं तो भारत की दशा इटली या अमेरिका जैसी हो सकती है । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने समय रहते लॉकडाउन का फैसला कर के बहुत बड़ा काम किया है । लोगों ने कठिनाईयों का सामना बहुत मजबूती से किया है । यही " आज की चर्चा " का प्रमुख विषय है । अब आये विचारों को भी देखते हैं : - लॉक डाउन के चलते हमे कोरोना महामारी पर रोक लगाने मे सफलता प्राप्त हुई है। आ० प्रधानमंत्री जी ने अपने भाषण के दौरन सम्पूर्ण लॉक डाउन का एक बड़ा कदम उठा लिया था। जिससे कोरोना महामारी पर रोक लगाई जाये दुनिया के विकसित देशो मे कोविड19 का असर भारत से25 30 गुना ज्यादा देखा गया हैै। लॉक डाउन मे मिडिया सक्रिय हुई है हमारे योद्धा पुलिस बल डाक्टर ने लॉक डाउन को सफल बनाने मे पूर्ण सहयोग दिया सोशल डिस्टेशिग पर्यावरण की समस्या मे भी सफलता मिली है। पर्यावरण स्वच्छ हो गया है । आपसी सहयोग से लॉक डाउन से कोरोना महामारी से सफलता मिली है पर पूर्ण रूप से नही। लॉक डाउन अभी कुछ दिन और बढ़ना चाहिए परेशानी तो आ २ही है परन्तु अभी महामारी खत्म नही हुई है अगर लॉक डाउन ...