लॉक डाउन के चलते घरों में अपना समय कैसे बिताये ?

लॉक डाउन के समय को कैसे काटा जाऐं । इसके लिए सभी बैचेन नजर आ रहे हैं । जिसके पास समय नहीं होता था । वह आज समय बिताने के लिए एक दूसरे को फोन कर के अपनी समस्या को साझा कर रहे हैं । यही " आज की चर्चा " का प्रमुख विषय है । अब आये विचारों को देखते हैं : - मै तो समझता हुआ इस से अच्छा समय कभी मिलेगा नही क्योंकि लाक डाउन मे घर मे रहकर अपने आपको समाज को देश को बचाना है । रही बात समय कटने की। एक साहित्यकार होने के नाते मै समझता हू इस से अच्छा समय कभी मिलेगा नही क्योंकि एेसे समय मे अच्छी पुस्तकें पढना मोबाइल पर अच्छे साहित्य पढना और सबसे अच्छी बात बता देना चाहता हुू अभी ऐसा समय मिला है आप लिखना चाहते हो लिखिये दिल से क्योंकि भरपुर समय मिला है कुछ लिखने को चाहे जितना लिख सको यह समय भी हम जैसे लोगो के लिए वरिष्ठ नागरिक वरिष्ठ साहित्यकार के लिए बहुत हि अच्छा समय मिला है समय काम सदुपयोग करना चाहिए । और क्या होना चाहे तो एक बुक नोट्स तैयार कर लो मै तो यही कर रहा हू अभी योग पर लिखने काम काम शुरू है समय रहते समय काम सदुपयोग नही किया वयरथ समय ना बीताये ...