क्या कोरोना में दमदार हथियार सिर्फ वैक्सीन है ?

कोरोना एक ऐसी बिमारी है । जिस का कोई स्थाई इलाज सम्भव नहीं हो पाया है । सिर्फ बचाओ में ही बचाओ है । जिसमें वैक्सीन भी बचाओं का एक हथियार है । यहीं कुछ जैमिनी अकादमी द्वारा " आज की चर्चा " का प्रमुख विषय है । अब आये विचारों को देखते हैं : - अभी तक किसी वायरस से लड़ने के लिए वैक्सीन एक सफल हथियार रहा है। कोरोना से लड़ने के लिए भी वैक्सीन लगाना एक कारगर कदम है। कोरोना से बचाव के सभी साधनों, यथा... मास्क का प्रयोग, दो गज की दूरी आदि से अब सभी लोग परिचित हो गये हैं। परन्तु वैक्सीन को लेकर अभी कुछ लोग भ्रमित हैं जबकि विभिन्न स्रोतों से ज्ञात हो चुका है कि वैक्सीन लगाने के बाद हमारे शरीर को कोरोना से लड़ने हेतु अतिरिक्त शक्ति मिल जाती है। इसलिए मेरा कहना है कि कोरोना में अन्य सावधानियों के साथ-साथ वैक्सीन भी एक दमदार हथियार है। "कोरोना संकट बड़ा, हर मानव भयभीत। हुशियारी से ही मनुज, लेगा उसको जीत।। मिलेगी तुझे जीत, तनिक संयम अपनाओ। समय जायगा बीत, कदम तुम ठोस उठाओ।। चौकस रहिए आप, अंत इसका भी होना। ह...