क्या शिक्षा नीति बुनियादी समस्याओं को दूर करने में सक्षम है ?

भारतीय शिक्षा नीति में सबसे बड़ी कमी क्या है ? पढ़ें - लिखें को बेरोजगार बनती है । जो जीवन की बुनियादी समस्या बन कर सामने खड़ी है । ऐसी ही समस्याओं का प्रमुख विषय " आज की चर्चा " है । अब आये विचारों को देखते हैं : - परिवर्तन सतत् होता है और होना भी ज़रूरी है वर्तमान शिक्षा नीति बुनियादी समस्याओं को अवश्य ही दूर करने में सक्षम होगी क्योंकि जो भी परिवर्तन किए गए हैं वो निश्चित तौर पर गत शिक्षा नीति का परिष्कृत रूप ही प्रस्तुत करेंगे । बदलाव तो भले के लिए ही किया गया है परन्तु कितना लाभकारी सिद्ध होगा ये तो दूरगामी परिणाम ही बताएगा । केंद्र सरकार ने बुधवार को नई शिक्षा नीति को मंजूरी दी है करीब 34 साल बाद आई शिक्षा नीति में स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक कई बड़े बदलाव किए गए हैं। बच्चों पर से बोर्ड परीक्षा का भार कम किया जाएगा तो उच्च शिक्षा के लिए भी अब सिर्फ एक नियामक होगा। पढ़ाई बीच में छूटने पर पहले की पढ़ाई बेकार नहीं होगी। एक साल की पढ़ाई पूरी होने पर सर्टिफिकेट और दो साल की पढ़ाई पर डिप्लोमा सर्टिफिकेट दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता मे...