पानीपत साहित्य अकादमी के अध्यक्ष श्री मदन मोहन ' मोहन ' जी नहीं रहें

कोरोना महामारी की इस बलिवेदी पर मदन मोहन ' मोहन ' 20 सितम्बर 2020 को बलि चढ़ गये  । वे  तीन भाइयों व एक बहन में वह दूसरे नंबर पर थे । 
     मदन मोहन जी को माता-पिता 'राना' अर्थात प्यारा कह कर बुलाते थे । वह स्वभाव से बहुत ही भोले व निहायत ही भले इंसान थे । पी डब्ल्यू डी /बी एंड आर में बतौर सुपरिंटेंडेंट के पद से रिटायर्ड होने के बाद बहुत ही मस्त जीवन जी रहे थे । पत्नी कृष्णा व एक बेटा अरविंद साथ थे व बेटी कनिका की शादी  हो चुकी है।
    न काहू से दोस्ती और न ही किसी से बैर । अलमस्त फक्कड़ स्वभाव । जो दिल मे रहा उसे कह दिया । पर्यावरण के बहुत नजदीक थे । अनेंक तरह के पेड़ पौधे बहुत सी जगह लगाये हैं । ये पेड़ आज विशाल रूप ले चुके हैं । ये  कवि के साथ अच्छे पुस्तक समीक्षक भी थे । उन की कविताओं में पर्यावरण हमेशा देखा जा सकता था । अनेक पुस्तकों व पत्र - पत्रिकाओं में रचनाएं बिखरी पड़ीं हैं । पानीपत साहित्य अकादमी के अध्यक्ष व जैमिनी अकादमी के कार्यकारिणी अध्यक्ष हैं ।रंगमंच पानीपत के सक्रिय सदस्य , ओउम मानव कल्याण सेवा समिति ( रजि. ) के कोषाध्यक्ष , श्री कृष्ण दत्त मैमोरियल साहित्यक सेवा समिति ( रजि. ) के अध्यक्ष हैं।
    स्थानीय पार्क अस्पताल में पिछले एक सप्ताह ( 15 सितम्बर 2020 ) से भर्ती थे । परिवार से  वहां के डॉक्टर्स से बात हुई थी तथा उन्होंने बताया था कि तबियत स्थिर है । 16 , 17 , 18 सितंबर को फोन पर  बिल्कुल सही बात हो रही थी । 19 सितम्बर  को दोपहर लगभग दो बजें   फोन पर कह रहे कि मुझे बहुत ज्यादा दवाई दी है जिससे  बहुत ज्यादा नींद आ रही है । शाम को सात बजें बात हुई तो कहने लगे कि भाई जी ! मेरा गला सूख रहा है ।  बीस सितंबर को सुबह 12 बजे अस्पताल से परिवार को फोन आया कि मरीज की तबियत बिगड़ गयी है परन्तु  पहुचने के 15 मिनट बाद ही उन्होंने कहा कि मरीज अब नही रहा । यह तमाम बातें सवाल तो पैदा करती ही है ?
विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं । प्रभु इस नेक आत्मा को अपने चरणों में जगह दे । परिवार को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति दे । ओम ! शान्ति ! शान्ति ! शान्ति !
 




Comments

  1. जैमिनी अकादमी के कार्यकारी अध्यक्ष आदरणीय मदनमोहन जी के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि ..प्रभु पवित्र आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें 🙏🏻🙇‍♀️🙏🏻

    ReplyDelete
  2. जैमिनी अकादमी के कार्यकारी अध्यक्ष आदरणीय मदनमोहन जी के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि ..प्रभु पवित्र आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें 🙏🏻🙇‍♀️🙏🏻

    ReplyDelete
  3. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं उनके परिवार को यह दारुण दुख वहन करने की शक्ति प्रदान करें।
    ऊँ शान्ति 🙏💐

    ReplyDelete
  4. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें ।
    ऊँ शान्ति 🙏💐

    - वंदना दुबे

    ReplyDelete
  5. न काहू से दोस्ती और न ही किसी से बैर । अलमस्त फक्कड़ स्वभाव । जो दिल मे रहा उसे कह दिया  - सचमुच उनके मुख पर भी ऐसे ही भाव दृष्टव्य हैं - ऐसा महान व्यक्तित्व पाकर मानवता गौरवान्वित होती है. आदरणीय मदन मोहन 'मोहन'  जी के जाने से उत्पन्न हुई रिक्तिता शायद ही भरी जा सके.  पवित्र और निर्मल व्यक्तित्व को पुनः विनम्र श्रद्धांजलि
    - सुदर्शन खन्ना
    दिल्ली
    ( WhatsApp ग्रुप से साभार )

    ReplyDelete
  6. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  7. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  8. बड़े ही दुख के साथ सुचित किया जाता है कि मेरे पिता श्री मदन मोहन सैनी का निधन दि0 20 सितम्बर को हो गया है उनकी रसम क्रिया दि0 2 अक्टूबर को स्थान परम हंस कुटिया (निकट हमारे निवास 203,पुरानी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, पानीपत) मे दोपहर बाद 2 बजे से 3 बजे तक होगी ।
    (कोविड-19 से बचाव नियमो का पालन करते हुए तथा फेस मास्क लगा कर ही श्रद्धाजंलि अर्पित की जाएगी ।
    सादर,
    अरविंद सैनी (सुपुत्र) मो. 8930011020
    सभी रिश्तेदार, सम्बन्धी एवम मित्रगण ।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

हिन्दी के प्रमुख लघुकथाकार ( ई - लघुकथा संकलन ) - सम्पादक : बीजेन्द्र जैमिनी

लघुकथा - 2023 ( ई - लघुकथा संकलन )