कार्यकारिणी का गठन व नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ गई

पानीपत - दादा लख्मीचंद कला विकास मंच पानीपत की कार्यकारिणी का गठन व शपथ ग्रहण समारोह विद्युल एकेडमी पानीपत में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलदीप रोहिल्ला निरीक्षक सेल टैक्स रहे व अध्यक्षता बबली अग्रवाल निदेशक विद्युल एकेडमी ने की है। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। सभी पदाधिकारियों का स्वागत मेघराज कौशिक प्रधान व विस्तृत परिचय संस्थापक वीरेन्द्र शर्मा ने करवाया। मंच संचालन कला अध्यापक प्रदीप मलिक ने बखूबी किया। मुख्य अतिथि कुलदीप रोहिल्ला ने कहा कि दादा लख्मीचंद कला विकास मंच सदैव हरियाणा प्रदेश की संस्कृति को बचाने का प्रयास करता रहा है। उन्होंने बताया कि मंच की तरफ से कला व कलाकारों को हमेशा प्रोत्साहन मिला है। अपने प्रदेश की सभ्यता व संस्कृति को बचाए रखने में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया है जो काबिले तारीफ है। नव नियुक्त पदाधिकारियों को हरिदास शास्त्री  सह संस्थापक ने सभी को शपथ दिलाई। वीरेंद्र शर्मा ने सभी पदाधिकारियों का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम में महिला प्रधान रजनी बैनिवाल ने विचार रखते हुए कहा कि दादा लख्मीचंद कला विकास मंच की तरफ से पानीपत की मातृशक्तियो की कला को निखारने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ साथ हरियाणा प्रदेश की संस्कृति को आमजन तक पहुंचाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। मंच के सचिव नरेंद्र गर्ग ने साभार व्यक्त किया। कार्यकारिणी के प्रधान मेघराज कौशिक, उपप्रधान नीरज पाराशर, सचिव नरेंद्र गर्ग, सह सचिव कृष्ण वर्मा, महिला प्रधान रजनी बैनिवाल, महासचिव मास्टर प्रदीप मलिक व मास्टर रामस्वरूप फौर, खजांची सोमदत्त शर्मा, सांस्कृतिक सचिव जसमेर गौतम, सलाहकार मास्टर दलबीर सिंह व कमलेश पालीवाल, सदस्यगण प्रदीप शर्मा, मास्टर कंवर भान, कृष्ण रोहिल्ला व आदेश त्यागी को पद व गोपणीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर दादा लख्मीचंद कला विकास मंच के संस्थापक वीरेन्द्र शर्मा, सह संस्थापक हरिदास शास्त्री, संरक्षक पंडित विष्णु दत्त सांग सम्राट, आजाद देशवाल, किरण मलिक, राकेश मलिक, संदीप बैनिवाल, विष्णुदत्त, कृष्णा पंडित, मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

हिन्दी के प्रमुख लघुकथाकार ( ई - लघुकथा संकलन ) - सम्पादक : बीजेन्द्र जैमिनी

लघुकथा - 2023 ( ई - लघुकथा संकलन )