श्रीमती शाँति देवी मातुश्री - साहित्य गौरव सारस्वत सम्मान " से सम्मानित हुये बीजेन्द्र जैमिनी


09 फरवरी 2020 को सिरसा - हरियाणा में सम्मानित होते हुए बीजेन्द्र जैमिनी 
समग्र सेवा संस्थान , सिरसा द्वारा  बीजेन्द्र जैमिनी को " श्रीमती शाँति देवी मातुश्री - साहित्य गौरव सारस्वत सम्मान " से सम्मानित किया गया है । सम्मानित करने वालें प्रो. आर.पी.सेठी कमल ( कार्यक्रम की अध्यक्षता ) , श्रीमती उषा सेठी , डाँ. शैलजा छाबड़ा ( विशिष्ट अतिथि )  , श्री भूपेश मैहता ( मुख्य अतिथि ) ,  मिसेज इण्डिया कंचन कटरिया , डाँ. राजकुमार निजात ( संस्था के अध्यक्ष ), मधुकान्त अनूप बंसल आदि है ।


 सिरसा में अरसे बाद एक पूरा कार्यक्रम साहित्यकारों व कलाकारों के नाम रहा। समग्र सेवा संस्थान, सिरसा द्वारा साहित्यकारों के सम्मान के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन श्री युवक साहित्य सदन में गत दिवस किया गया जिसमें रोहतक, भिवानी, दादरी, पानीपत, हनुमानगढ़़, पंचकूला, डबवाली व सिरसा से लेखक, रंगकर्मी व योगकर्मी पधारे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिष्ठित वरिष्ठ शायर प्रो० आर.पी. सेठी ‘कमाल’ ने की। मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी भूपेश मेहता ने शिरकत की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्चतर शिक्षा हरियाणा, पंचकूला कीे उप-निदेशक डॉ० शैलजा छाबड़ा व रोहतक से मधुकांत अनूप बांसल उपस्थित थे। संस्था के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ० राजकुमार निजात के संयोजन में आयोजित इस समारोह में गणमान्यजन से हॉल भर गया था। 
कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्री जनकराज शर्मा
श्री श्याम लाल कौशल के सम्पादन की पुस्तक का विमोचन
श्री उदय करण सुमन के व्यकितत्व पर प्रकाश डालते हुए ज्ञानप्रकाश पीयूष






कु मानसी शर्मा को सम्मानित करते हुए
सर्वप्रथम लाजपतराय गर्ग (पंचकूला) को उपन्यास साहित्य में उनके द्वारा की गई उल्लेखनीय सेवाओं के लिए साहित्यकार उदयकरण ‘सुमन’ के सुपुत्रों नरेन्द्र गर्ग, ओमप्रकाश गर्ग, सुभाष गर्ग व अनिल गर्ग के सौजन्य से ‘श्री उदयकरण स्मृति साहित्य गौरव सारस्वत सम्मान’ से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार आशा खत्री रोहतक, नवल सिंह टोहाना, प्रो० शाम लाल कौशल व विजय विभोर रोहतक को भी उपरोक्त सम्मान से नवाजा गया। प्रो० आर.पी. सेठी ‘कमाल’ व ऊषा सेठी के सौजन्य से लाला नानक चन्द सेठी व मातुश्री शांति देवी की स्मृति में डॉ० अशोक कुमार मंगलेश दादरी तथा बीजेन्द्र जैमिनी पानीपत को उनकी समग्र साहित्य सेवा के लिए ‘साहित्य गौरव सारस्वत सम्मान’ से नवाजा गया। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त समारोह सिने जगत के प्रख्यात कलाकार व रंगकर्मी सिरसा के गौतम सौगात की स्मृति में आयोजित किया गया था। अत: उनके परिजनों रवि वर्मा व सुरेन्द्र आर्य की ओर से कु० मानसी शर्मा हनुमानगढ़ व प्रख्यात रंगकर्मी करन लड्ढा सिरसा को रवि वर्मा के सौजन्य से ‘गौतम सौगात स्मृति सारस्वत सम्मान’ से सम्मानित किया गया। मधुकांत जी के सौजन्य से उनकी श्रीमाता इन्द्रा स्वप्न की स्मृति में साहित्यकार दिलबाग सिंह डबवाली व आनन्द स्वरूप आर्टिस्ट भिवानी को ‘साहित्य गौरव सारस्वत सम्मान’ दिए गए। डॉ० राजकुमार निजात की माताश्री विद्या देवी की स्मृति में योगसेवी श्यामलाल सैनी सिरसा को ‘पतंजलि योग गौरव सम्मान’ से नवाजा गया। तदपुरान्त साहित्यकार ज्ञानप्रकाश ‘पीयूष’ ने उदयकरण सुमन का विस्तारपूर्वक परिचय प्रस्तुत किया। 
कार्यक्रम की शुरूआत की पूजा
मुख्य अतिथि का भाषण
 कार्यक्रम की अध्यक्षता का भाषण
समारोह की स्वागत समिति के अध्यक्ष बिक्रमजीत सिंह एडवोकेट ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। समारोह में मिसेज इंडिया कंचन कटारिया, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान रमेश मेहता एडवोकेट, संजीवनी होस्पीटल के चेयरमैन व भारत विकास परिषद् के अध्यक्ष रमेश जींदगर, सामाजिक कार्यकर्ता विमला सिंवर, प्रो० रूप देवगुण, डॉ० जी.डी. चौधरी, डॉ० शील कौशिक, डॉ० शक्तिराज कौशिक, लखविन्द्र सिंह बाजवा, करनैल सिंह असपाल ऐलनाबाद, प्रवीन बागला, डॉ० आरती बंसल, उर्मिल शर्मा, पंजाबी अकादमी के पूर्व निदेशक सुखचैन सिंह भण्डारी, मानक चन्द जैन, कवि करन दुग्गल, बाल साहित्यकार दीनदयाल शर्मा हनुमानगढ़, यंग इंडिया ऑर्गेनाईजेशन की ओर से मोहित सोनी, स्वामी रमेश साहूवाला, प्राचार्य पवन कुमार गुप्ता, बिश्नोई मन्दिर के सेवादार हनुमान गोदारा, रमेश जैन, आर.के. भारद्वाज, सुरेश बरनवाल, महेन्द्र सिंह नागी, चन्द्रपाल योगी, प्रदीप सचदेवा, पत्रकार गुरजीत मान, शिक्षाविद् निहारिका, राकेश कुमार जैनबंधु, बलवीर वर्मा रिसालिया खेड़ा, भूपसिंह गहलोत, कुलदीप आर्य, सूर्य शर्मा, दुष्यन्त जोशी, के.एल. थियेटर ग्रुप की टीम, अजय शर्मा, सुरेन्द्र सांगवान, नरोत्तम दाधीच, महेन्द्र बोस पंकज, प्रदीप रहेजा, हरीश सेठी ‘झिलमिल’ सहित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व प्रिंट मीडिया के पत्रकार बन्धु सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर मानसी वर्मा, बेबी भूमिका व हेजल आदि ने अपनी सुन्दर काव्य-रचनाओं की रचनाओं की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को और भी रसमय बना दिया। 
समारोह का फोटों
समारोह का फोटों

समारोह में बीजेन्द्र जैमिनी को प्राप्त पुस्तकें



निमंत्रण पत्र



Comments

Popular posts from this blog

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

हिन्दी के प्रमुख लघुकथाकार ( ई - लघुकथा संकलन ) - सम्पादक : बीजेन्द्र जैमिनी

लघुकथा - 2023 ( ई - लघुकथा संकलन )