काली टी-शर्ट वाली महिला
सेवा में,
श्री प्रवीण सिंगला जी,
महासचिव,
श्री श्याम मंदिर सेवा समिति ( रजि.),
चुलकाना धाम, समालखा ( पानीपत) हरियाणा
विषय : सेवादार काली टी-शर्ट वाली महिला के खिलाफ शिकायत
श्रीमान जी,
निवेदन यह है कि मैं कटृर हिन्दू हूं और सीनियर सिटीजन भी हूं। बात ये कि मैं आज श्री श्याम दरबार, चुलकाना धाम ( समालखा ) में बाबा के दर्शन करने के लिए गया था। मेरे साथ अपमान जनक घटना घटी है।
मन्दिर के अंदर सेवादार काली टी-शर्ट वाली महिला ने मेरे हाथ से मोबाइल खिंच लिया और पीछे छुपा लिया। परन्तु मैंने देख लिया। बाबा के दर्शन के उपरांत, इस महिला से मोबाइल मांगा तो मुझे अपमानित करने लगी और कहा कि मोबाइल दान पेंटी में गया। यह घटना लगभग दोपहर साढ़े बारह बजे की है। इस महिला ने मेरे सफ़ेद बालों का भी लिहाज नहीं किया। ये महिला होने का फायदा उठा रही थी। अगर ये सेवादार नहीं होती तो इस घटना को चोरी कहा जाता है। मैंने किस तरह अपना मोबाइल ले लिया है।
मेरा आप से अनुरोध है कि ऐसी महिलाओं को कम से कम मन्दिर के अंदर ड्यूटी नहीं देनी चाहिए। बाकी आप लोगों की इच्छा है। मेरा उद्देश्य इस घटना से आपको अवगत करवाना है। धन्यवाद सहित श्री श्याम बाबा की जय !
भवदीय ,
बीजेन्द्र जैमिनी पत्रकार
पूर्व महासचिव : मीडिया क्लब
पानीपत - हरियाणा
दिनांक : 02 नवम्बर 2025
जनहित में अपील
आप सभी को सावधान करना उचित समझता हूं कि ऐसी घटना सामने आतीं रहतीं हैं। जो धार्मिक संस्थानों व धार्मिक कार्यक्रमों में अक्सर देखीं जाती है। कृपया इन सेवादारों से उचित दूरी अवश्य बना कर रखें। ये नहीं है कि सभी सेवादार गलत होते हैं। इसी मंदिर में अच्छे - अच्छे सेवादार को देखा गया है। जिस कारण से सेवादारों की परम्परा चली आ रही है। परन्तु वर्तमान की स्थिति को देखते हुए सेवादारों से उचित दूरी बनाकर चलना उचित है।
Comments
Post a Comment