अमलप्रवा दास सम्मान - 2025 प्राप्तकर्ता की कलम से ...।
आदरणीय जैमिनी अकादमी ,
मैं आज अपने आपको अत्यंत सौभाग्यशाली मानती हूँ कि मुझे “अमलप्रवा दास सम्मान – 2025” से अलंकृत किया गया। इस सम्मान के माध्यम से न केवल मेरे कार्यों का सम्मान हुआ है, बल्कि यह उस विचारधारा की स्वीकृति भी है, जिसे अमलप्रवा दास जी ने अपने जीवन से साकार किया — गाँधीवादी जीवनमूल्य, नारीशक्ति, शिक्षा और समाजसेवा की निष्ठा।उनके नाम से जुड़ा यह सम्मान मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है। वे एक ऐसी विभूति थीं जिन्होंने सेवा को साधना और सत्य को जीवन का आधार माना। उनके नाम से जुड़ा यह सम्मान, मेरे लिए प्रेरणा का अमृत है। मैं जैमिनी अकादमी की अत्यंत आभारी हूँ कि उन्होंने मेरे प्रयासों को इस योग्य समझा।यह सम्मान मेरे लिए एक दायित्व भी है — कि आगे की राह में मैं उसी निष्ठा, सादगी और सामाजिक चेतना के साथ कार्य करती रहूँ, जैसा कि अमलप्रवा दास जी ने हमें सिखाया। मैं जैमिनी अकादमी का हृदय से धन्यवाद करती हूँ, जिन्होंने । आभारी हूँ,मेरे लेखन को यह पहचान दी और इस क्षण को मेरे लिए अविस्मरणीय बना दिया।यह सम्मान मेरे लिए गौरव के साथ-साथ एक नया उत्तरदायित्व भी है कि मैं अपने लेखन और कर्म दोनों में उन मूल्यों को जीवित रखूँ, जिनके लिए अमलप्रवा दास जी जानी जाती हैं। सादर धन्यवाद एवं कोटिशः आभार।
- डॉ. छाया शर्मा
अमलप्रवा दास सम्मान – 2025 प्राप्तकर्ता
अजमेर - राजस्थान
13 नवम्बर 2025
(WhatsApp से साभार)
https://bijendergemini.blogspot.com/2025/11/2025_01425992704.html
आदरणीय, सादर प्रणाम!
ReplyDelete💐💐🙏🙏
“अमलप्रवा दास जी,मेरी साधारण-सी टिप्पणी को आपने जिस स्नेह और सम्मान के साथ उद्धृत कर सामने रखा, उसके लिए हृदय से कृतज्ञ हूँ। आपका यह सौजन्य आपके विशाल हृदय और संवेदनशील व्यक्तित्व का परिचय है। आपके प्रति पुनः आभार—
आपके शब्द प्रेरणा देते हैं, और आपका प्रोत्साहन विश्वास जगाता है।”
--डाॅ.छाया शर्मा, अजमेर, राजस्थान
( WhatsApp से साभार)