मीडिया क्लब, पानीपत द्वारा काव्य गोष्ठी का आयोजन 10 फरवरी 2017 पानीपत - मीडिया क्लब, पानीपत द्वारा हाली किताब घर में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिस के मुख्य अतिथि डा. चान्द कौर आर्य तथा अध्यक्षता श्री केसर कमल शर्मा ने की है। मंच संचालन श्री बीजेन्द्र जैमिनी ने किया है। मुख्य संरक्षक श्री राकेश मित्तल की देख रेख में कार्यक्रम हुआ। कविता शर्मा, निर्मल आर्य, कीर्ति शर्मा, इंकबाल पानीपती, रमेशचन्द पुहाल, बीजेन्द्र जैमिनी, हरगोबिन्द झाब, डा. चान्दकौर आर्य आदि ने कविता पाठ पेश किया झाब ने सब को बताया कि आज केसर कमल शर्मा का जन्मदिन है फिर सब ने शुभकामनाए के साथ गुलदस्ता भेट किया गया मीडिया क्लब, पानीपत के मुख्य संरक्षक श्री राकेश मित्तल ने डा. चान्द कौर आर्य, कविता शर्मा, केसर कमल शर्म...