Posts

Showing posts from May, 2017

ग्रीष्मकालीन शिविर का उदघाटन

Image
पानीपत - निर्मला देशपाण्डे संस्थान में चल रहे हाली अपना स्कूल में आयोजित  ग्रीष्मकालीन शिविर के उदघाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि रूप में आर्य पी. जी कॉलेज के प्राचार्य एवम विख्यात शिक्षाविद डॉo जगदीश गुप्ता ने कहा कि शिक्षा का अधिकार सभी का है।जिसे गरीब से गरीब अभिभावकों के सभी बच्चों को समान रूप से मिलना चाहिए। सरकार एवम धार्मिक, सामाजिक संगठनों की ओर से विद्यालयों का निर्माण किया गया है।जिससे सभी को शिक्षा मुहैया है।इसके बावजूद भी नए आयाम खोजने की आवश्यकता है।शिक्षा का उद्देश्य एक अच्छे और बेहतर इंसान को बनाना है। बेटा-बेटी एक समान हैं।उनके जन्म से लेकर लालन- पालन एवं शिक्षा तथा रोजगार के अवसरों की बराबरी,एक सभ्य एवम सुसंस्कृत समाज का निर्माण करेगी। महापुरुषों का जीवन वृतांत सभी विद्यार्थियों तथा युवाओं के लिए प्रेरणादायक होता है । हाली अपना स्कूल की प्रशंसा करते हुए डॉo जगदीश गुप्ता ने कहा कि यह स्कूल अंत्योदय का काम कर रहा है।महर्षि दयानंद सरस्वती, महात्मा गांधी, हाली पानीपती तथा निर्मला देशपाण्डे ने अपने जीवन की आहुति देकर एक सशक्क्त एवं निर्भयता पूर्ण समाज की कल्पना की थी। जिसे पूरा

31 मर्ई

Image
पानीपत

आर्य पी जी कालेज में हिन्दी पत्रकारिता दिवस

Image
पानीपत - आर्य पी जी कालेज के पत्रकारिता विभाग में भारतीय भाषाई समाचार संगठन  की हरियाणा प्रदेश इकाई के तत्वावधान में हिन्दी पत्रकारिता दिवस मनाया गया है। मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष प्रो वीरेन्द्र चौहान ने शिरकत की है उन्होंने ने कहा है कि पत्रकारिता का  भविष्य हरियाणा में जितना सुन्दर है और कहीं नहीं है। हाल ही में मुख्यमंत्री ने की घोषणा का स्वागत किया गया है। विकास चौधरी ने पत्रकारिता की परिभाषा सत्यर्म शिवम् सुंदरम बताया है। एपीआरओ दीपक पराशर ने भावी पत्रकारों का स्वागत करते हुए कहा है कि पत्रकार समाज का सबसे बड़ा हितोशी है हर स्थिति में अपना कार्य करता है। डी आई पी आर ओ श्री सुरेश सरोहा ने कहा है कि रेडियो मीडिया पुनः आ रहा है जिसका हम सबको स्वागत करना चाहिए। क्यों कि वर्तमान में समय की मांग बन जाएगा। हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष श्री रणदीप घनघस ने बताया है कि हरियाणा की प्रथम महिला पत्रकार सुदेवी रेवड़ी से है जिसने 1926 में भक्ति समाचार शुरू किया था । " चौधरी रामकिशन स्मृति कृषि पत्रकारिता सम्मान " दैनिक भास्कर के राजेश खोखर को दिया गया है। इस अ

30 मर्ई

Image
बीजेन्द्र जैमिनी

29 मर्ई

Image
बीजेन्द्र जैमिनी

डा. राणा प्रताप गन्नौरी को अभिनन्दन पत्र

Image
पानीपत - अंकन साहित्यिक मंच , पानीपत द्वारा डा . राणा प्रताप गन्नौरी को अभिनन्दन पत्र दिया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुल्तान भारती तथा अध्यक्षता  डा. कुमार पानीपती ने किया है।   संचालन कमलेश पालीवाल ने किया है।जवाहरलाल शर्मा , डा. ए. पी. जैन , आदि ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया है। इस अवसर पर केसर कमल शर्मा, सुभाष भाटिया, नरेन्द्र गर्ग, डा.रानी रजनी, आदि शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों​ उपस्थित रहे हैं।

28 मर्ई

Image
पानीपत

हरियाणा सरकार का पत्रकार सम्मेलन

Image
पंचकूला में हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा स्वर्ग जयंती के अवसर पर पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिस के मुख्य अतिथि श्री मनोहर लाल ने सम्मेलन में पत्रकारों के लिए अनेंक प्रकार की घोषणा की है। बीस साल की पत्रकारिता के साथ  साठ साल की उम्र के पत्रकार को पैशन देने की घोषणा की है। बीमा की भी घोषणा की है जिसमें दस लाख के लिए पत्रकार को 250 रू प्रति वर्ष के हिसाब से देने होंगे  तथा बीस लाख के लिए पांच सौ रू प्रति वर्ष देने होंगे। पत्रकार के साथ इतने ही पैसे सरकार बीमा कंपनी को देंगी। यह घोषणा सभी पत्रकारों के लिए है इस में किसी मान्यता प्राप्त का कोई रोल नहीं होगा। यह सभी पत्रकारों के लिए योजना है। विभाग की मंत्री श्रीमती कविता जैन , बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष बराला  तथा वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम शर्मा आदि ने भी सम्मेलन को सम्बोधित किया है। हरियाणा के सभी जिलों से सम्मेलन में पत्रकार आये है पानीपत से सरदार कुलवंत सिंह, डा. नरेंद्र उपमन्यु, दिनेश मित्तल, हुक्म चन्द मैहता, बीजेन्द्र जैमिनी, रमादेवी, राजेन्द्र, विकास चौधरी, राकेश भयाना, कुलवंत शर्मा, आदि पचास से भी अधिक पत्रकार शम

27 मर्ई

Image
बीजेन्द्र जैमिनी

नये मतदाता हेतु अभियान

Image
पानीपत -  मतदाता फोटो पहचान पत्र वर्तमान में आवश्यकता बन गया है।  इसलिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर जिला के जो नवयुवक एक जनवरी 2017 को 18 साल की आयु पूरी कर चुके हैं उनकी वोट बनाने के लिए एक जुलाई से 31 जुलाई 2017 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए विधानसभा क्षेत्र पानीपत ग्रामीण के सभी बीएलओ व सुपरवाईजरों की बैठक 29 मई को 10 बजे तथा विधान सभा क्षेत्र पानीपत शहरी के बीएलओ व सुपरवाईजरों की बैठक 29 मई को ही बाद दोपहर 2 बजे लघु सचिवालय के द्वितीय तल सभागार में होगी। इसलिए बीएलओ व सुपरवाईजरों इस बैठक में भाग ले रहे हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 चन्द्रशेखर खरे ने बताया कि यह अभियान पूरे महिने तक चलता रहेगा । लेकिन 9 जुलाई व 23 जुलाई को इस अभियान की विशेष घोषणा की गई हैं। इन दोनों तिथियों में सभी बीएलओ सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर नागरिकों की वोट बनाएंगे। उन्होंने सभी नये मतदाओं से अनुरोध किया है कि वे निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अवधि में अपने वोट अवश्य बनवा लेने चाहिए।

26 मर्ई

Image
बीजेन्द्र जैमिनी

श्री सनानत धर्म संगठन के तत्वावधान में पांच सौ बच्चों को कांपी - पैन्सिल आदि दी गई

Image
पानीपत - श्री सनानत धर्म संगठन के तत्वावधान में  श्री निर्वाण कुटिया पब्लिक स्कूल में नन्हे-मुन्ने 500 बच्चों को बूट-जुराबें, कॉपी व पैन्सिल प्रदान की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री त्रिलोक मुनि जी ने की। जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी ओम प्रकाश माटा ने बच्चों को बूट व जुराबें प्रदान की। तरूण मुंजाल सीड्स वालों ने अपने कर कमलों द्वारा कॉपी व पैन्सिल प्रदान की। सेवा के इस महान कार्यक्रम में सनातन धर्म संगठन के अध्यक्ष सूरज पहलवान ने सभी आये हुए अतिथियों एवं स्कूल के स्टॉफ  का धन्यवाद किया। उन्होंने नगर वासियों से प्रार्थना की है कि ऐसे शिक्षा प्राप्ति में गरीब बच्चों का सहयोग करें। इस कार्यक्रम में डा.रमेश चुघ, महेन्द्र बवेजा, अंकुर नागपाल, डा.राजेश चुघ, चन्द्रभान वर्मा, रोहन चुघ, सुभाष डावर, सुन्दर चावला, सुभाष गर्ग, दर्शन लाल मक्कड़, अशोक डावर, राजेश बतरा, गोबिन्द सागर, नन्द लाल चुघ व अशोक मिगलानी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे हैं।

25 मर्ई

Image
बीजेन्द्र जैमिनी

श्री ओ.पी. माटा द्वारा 23 गरीब बच्चों को पुस्तकें वितरण

Image
पानीपत - निर्मला देशपाण्डे स्थित हाली अपना स्कूल में प्रसिद्ध समाज सुधारक व ब्रह्म समाज के संस्थापक राजा राममोहन राय की जयंती के अवसर पर निर्धन  बच्चों को प्रसिद्ध समाजसेवी श्री ओ. पी माटा द्वारा 23 विद्यार्थियों को पुस्तकें वितरित की गई।श्री ओ. पी माटा ने कहा कि राजा राममोहन राय जैसे समाज सुधारकों ने भारतीय संस्कृति को एक नई दिशा दी।उन्हें आधुनिक भारतीय समाज का जन्मदाता कहा जा सकता है।उन्होंने ही देश से सती प्रथा जैसी कुरीति को समाप्त किया व विधवाओं की दयनीय स्थिति को देखते हुए उनके पुनर्विवाह की दिशा में कार्य किया। आज हमें उन्हीं के विचारों को समझकर प्रेरणा लेने व अपनाने की जरूरत है।ताकि भेदभाव को समाप्त कर एक स्वस्थ समाज की स्थापना की जा सके ।उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा हथियार है जिसके द्वारा हमें सही गलत का बोध होता है व इसके द्वारा ही हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है।इसलिए देश के हर वर्ग के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए।आज के बच्चे देश का भविष्य है।यदि वे शिक्षित होंगे तभी देश उन्नति की ओर अग्रसर होगा।इस अवसर पर हाली अपना स्कूल की मुख्याध्यापिका श्रीमती

24 मर्ई

Image
बीजेन्द्र जैमिनी

मृत्यु और मैं

Image
           कवि : डा. दर्शन लाल 'आजाद '            प्रकाशक : आफताब विचार मंच                      पानीपत - 132103                        हरियाणा - भारत       अभी हाल में प्रकाशित काव्य संग्रह में 127 कविताएं दी गई है। जो चार भागों में बांट रखीं है। पहले भाग में मृत्यु के अन्तर्गत 50 कविताएं हैं। दूसरें भाग में आत्मा के अन्तर्गत 44 कविताएं हैं। तीसरे भाग में विशेष कविताएं में 14 कविताएं हैं। चौथे भाग में धर्म और मजहब में अन्तर में 20 कविताएं हैं।       पुस्तक में सबसे पहले " संसार में मृत्यु की पहली घटना " पर लेख खुद कवि ने लिखा है। लेख में कवि ने " मृत्यु की पहली घटना " पर काफी कुछ लिखा है । वास्तव में हर इंसान मृत्यु पर सोचता अवश्य है। यहीं कवि की मनोदशा दिखाई देती है। पानीपत भाजपा के प्रमुख वक्ता श्री देवेन्द्र दत्ता ने पुस्तक पर अपने भाव दिये है जो कवि को शुभकामनाएं के रूप में दिये है। वहीं डा. कुसुम धीमान ने भी अपने भाव पुस्तक में दिये है जिसमें कविताओं के साथ साथ कवि के लेख पर भी अपने भाव दिये है। श्री जगदीश चन्द्र वसू ने भाव में स्पष्ट किया है कि ह

23 मर्ई

Image
बीजेन्द्र जैमिनी

पानीपत से दिल्ली सड़क मार्ग सफर मंहगा होगा

Image
पानीपत  - पानीपत से दिल्ली के बीच सड़क मार्ग से सफर करना महंगा होगा। दिल्ली से पानीपत तक आठ लेन की नई सड़क बन रही है। अलग से एक टोल टैक्स लगेगा। मार्च 2019 तक सड़क निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या एक पर मुकबरा चौक (15.5 किमी) से सिवाह तक (किमी नंबर 84) तक आठ लेन की सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। निजी कंपनी एसेल इसका निर्माण करवा रही है। आठ लेन के इस सड़क पर 2000 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी। दोनों लेन में कार्य चल रहा है। सड़क पर मिट्टी व रोड़े डाल कर बिटुमिन कारपेट की मोटी परत बिछाई जा रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक अक्टूबर 2016 से इसका निर्माण कार्य चल रहा है। आठ लेन की सड़क बन जाने के बाद वाहनों की अवाजाही में कोई परेशानी नहीं आएगी। दुर्घटना का ग्राफ गिरेगा और एनएचएआइ अधिकारियों के मुताबिक पानीपत में उत्तर प्रदेश, पंजाब व हिमाचल से आने वाले वाहनों का लोड दिल्ली की तरफ बढ़ता है। आठ लेन बन जाने के बाद ये समस्या दूर हो जाएगी। स्पेश की कमी से ज्यादातर दुर्घटनाएं होती है।

1.20 करोड़ की सड़कों का शिलान्यास

Image
पानीपत - ग्रामीण विधायक श्री महीपाल ढांडा ने सेक्टर-6 की 1.20 करोड़ की इंटरलांकिंग टाइल से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास किया है। इस अवसर पर पार्क , स्ट्रीट लाईट , भारी वाहन को रोकने हेतु मांग पत्र रखा है । विधायक ने सभी मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया है। हुड्डा के एक्सर्ईएन डी के आहुजा ने बताया है कि ये बारिश में भी खराब नहीं होगी तथा लाइफ भी काफी बड़ी है। इस अवसर पर मंडल प्रधान प्रवीण , अमित राणा, प्रधान एस के  त्यागी , अजीत जांगड़ा, अर्जून शर्मा, रमेश कुण्डू , अशोक चौहान, बलदेव चोपड़ा, बीजेन्द्र जैमिनी , जगदीश, दिलवर , होशियार सिंह, मास्टर राम केसर, अशोक नारंग, आदि सौ से ऊपर कालोनी वासियों ने विधायक का स्वागत है।

22 मर्ई

Image

21 मर्ई

Image
बीजेन्द्र जैमिनी

20 मर्ई

Image
बीजेन्द्र जैमिनी

जाधव पक्ष का पहला कदम

Image
कुलभूषण जाधव के मामले में पाकिस्तान बेनकाब हो  गया है। आइसीजे के 11 जज में से एक ने भी पाकिस्तान की  दलील पर सहमति​ नहीं दी है। इस से पहले भारत व पाकिस्तान ने अपने अपने पक्ष को पेश किया । पाकिस्तान ने तो राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला बताते हुए अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट की सुनवाई पर ही सवाल खड़े कर दिये है। अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में भारत की ओर से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने भारत के 125 करोड़ लोग की धड़कन को तेज़ होने से बचाया है।      आइसीजे के मुख्य जास्टिस रोंनी अब्राहम ने  स्पष्ट किया कि कुलभूषण जाधव के मामले में सुनवाई करने का अधिकार है। जिस में 11 जजों की पीठ में से एक तो भारत के सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज़ दलवीर भंडारी के साथ साथ चीन की महिला जज भी है। परन्तु पाकिस्तान मीडिया बिना मतलब शोर मचा रहा है कि यह सब भंडारी के कारण  हुआ है।      आइसीजे की सुनवाई में पाकिस्तान की तरफ से डा. मोहम्मद फैजल ने कहा है कि जाधव के पास अपील करने के लिए 150 दिन का समय है। आइसीजे ने अंतरिम आदेश में कहा है कि सुनवाई पूरी होने तक फांसी न दें।       " मेरी दृष्टि में " पाकिस्तान पर किसी तरह का भरोसा

19 मर्ई

Image
बीजेन्द्र जैमिनी

पानीपत की प्रथम महिला ने नेत्र दान के साथ साथ त्वचा दान भी

Image
पानीपत - मां जी के दोनों बेटों ने श्री हरि कृष्ण कक्कड़ जी, श्री हंसराज कक्कड़ जी ने अपनी मां जी से ग्रहण किए। श्रीमती मथुरा देवी कक्कड़ जी ने अपनी संसारी की यात्रा को पूर्ण करके प्रभु चरणों में लीन हो गई तो उनके दोनों बेटों ने अपनी मां जी के नेत्रों का दान भी किया और साथ में उनकी स्किन डोनेशन यानी की त्वचा का दान भी किया मां जी के नेत्रों से दो अंधे लोगों का सहारा बने और साथ में कई गरीब लाचार जख्मी जले हुए मरीज जो की जलन से तड़प रहे थे मांझी की त्वचा पाकर वह कितने आराम महसूस करेंगे इस बात का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है । पानीपत मोहर सिंह चौक वार्ड नंबर 12 की रहने वाली पूज्य मां जी शुरू से ही धार्मिक प्रवृत्ति की एवं मानवता की सेवा दीन दुखियों की सेवा का भाव रखने वाली पूज्य माँ जी थी। पानीपत की प्रथम  महिला द्वारा मरनो उपरांत नेत्र एवं त्वचा का दान किया जिसका जिक्र उन्होंने अपने जीवन काल में अपने बच्चों को कर दिया था उनके दोनों सुपुत्र ने अपनी मां जी की इस वचन को निभाया और उनके नेत्र एवं त्वचा का दान देर रात्री तक किया। जन सेवा दल पानीपत ,माधव नेत्र बैंक व स्किन बैंक के द्वारा इस स