Posts

Showing posts from April, 2020

कोरोना के चलते लॉकडाउन की सफलताएं और सम्भावनाएं

Image
कोरोना में लॉकडाउन सफल रहा है । नहीं तो भारत की दशा इटली या अमेरिका जैसी हो सकती है । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने समय रहते लॉकडाउन का फैसला कर के बहुत बड़ा काम किया है । लोगों ने कठिनाईयों का सामना बहुत मजबूती से किया है ।  यही " आज की चर्चा "  का प्रमुख विषय है । अब आये विचारों को भी देखते हैं : -  लॉक डाउन के चलते हमे कोरोना महामारी पर रोक लगाने मे सफलता प्राप्त हुई है। आ० प्रधानमंत्री जी ने अपने भाषण के दौरन सम्पूर्ण लॉक डाउन का एक बड़ा कदम उठा लिया था। जिससे कोरोना महामारी पर रोक लगाई जाये दुनिया के विकसित देशो मे कोविड19  का असर भारत से25  30 गुना ज्यादा देखा गया हैै। लॉक डाउन मे मिडिया सक्रिय हुई है हमारे योद्धा पुलिस बल डाक्टर ने लॉक डाउन को सफल बनाने मे पूर्ण सहयोग दिया सोशल डिस्टेशिग पर्यावरण की समस्या मे भी सफलता मिली है। पर्यावरण स्वच्छ हो गया है । आपसी  सहयोग से लॉक डाउन से कोरोना महामारी से सफलता मिली है पर पूर्ण रूप से नही। लॉक डाउन अभी कुछ दिन और बढ़ना चाहिए परेशानी तो आ २ही है परन्तु अभी महामारी खत्म नही हुई है अगर लॉक डाउन खुलेगा तो लोगो को स

क्या अभी खतरा गया नहीं , मजबूती से करें कोरोना का मुकाबला ?

Image
कोरोना का खतरा अभी गया नहीं है । लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है । सावधानी हटी , खतरा बढा । लोगों को याद रखना चाहिए कि सावधानी में ही कोरोना से मुकाबला सम्भव है । यही " आज की चर्चा " का प्रमुख विषय है । अब आये विचारों को देखते हैं : - बिल्कुल सही है अभी कोरोना का खतरा खत्म नहीं हुआ है। अभी जैसी तस्वीर दिखाई दे रही है वैसी वास्तव में नहीं है क्योंकि खतरा अभी भी सर पर मंडरा रहा है। इस खतरे के साथ ही हमें गतिविधियों को चालू करना होगा पंरतु पूरी तरह निर्देशों व आदेशों का पालन के सहित। अगर हम एहतियात नहीं बरतेंगे तो अपने साथ कई जिंदगानियों को बर्बाद करेगें और देश का भारी नुकसान करेंगे जिससे देश गर्त में जा सकता है। अतः हम सबको कोरोना से डटकर मुकाबला करने के लिए घर में रहकर निर्देशों व आदेश का पालन करके अपना व देश का भला करना चाहिए। ताकि कोरोना से बचा जा सके।। - हीरा सिंह कौशल   मंडी - हिमाचल प्रदेश  अभी इस महामारी का संकट टला नहीं है और दिनों को दिन बढ़ता ही जा रहा है क्योंकि कुछ लोग इस समाज में इसको बम की तरह फैला रहे हैं वे लोग घर के अंदर रहकर नियमों का पालन