Posts

Showing posts from July, 2020

क्या शिक्षा नीति बुनियादी समस्याओं को दूर करने में सक्षम है ?

Image
भारतीय शिक्षा नीति में सबसे बड़ी कमी क्या है ? पढ़ें - लिखें को बेरोजगार बनती है । जो जीवन की बुनियादी समस्या बन कर सामने खड़ी है । ऐसी ही समस्याओं का प्रमुख विषय " आज की चर्चा " है । अब आये विचारों को देखते हैं : - परिवर्तन सतत् होता है और होना भी ज़रूरी है वर्तमान शिक्षा नीति बुनियादी समस्याओं को अवश्य ही दूर करने में सक्षम होगी क्योंकि जो भी परिवर्तन किए गए हैं वो निश्चित तौर पर गत शिक्षा नीति का परिष्कृत रूप ही प्रस्तुत करेंगे ।     बदलाव तो भले के लिए ही किया गया है परन्तु कितना लाभकारी सिद्ध होगा ये तो दूरगामी परिणाम ही बताएगा । केंद्र सरकार ने बुधवार को नई शिक्षा नीति को मंजूरी दी है करीब 34 साल बाद आई शिक्षा नीति में स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक कई बड़े बदलाव किए गए हैं। बच्चों पर से बोर्ड परीक्षा का भार कम किया जाएगा तो उच्च शिक्षा के लिए भी अब सिर्फ एक नियामक होगा। पढ़ाई बीच में छूटने पर पहले की पढ़ाई बेकार नहीं होगी। एक साल की पढ़ाई पूरी होने पर सर्टिफिकेट और दो साल की पढ़ाई पर डिप्लोमा सर्टिफिकेट दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता मे

क्या अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का बैक खाता खोलेगा मौत के राज ?

Image
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का राज अभी तक नहीं खुला  है । कहते हैं कि राजपूत के बैक खाते से करोड़ों के हिसाब से Transfer किये गये हैं । राजपूत के पिता ने एफआईआर भी दर्ज करवाई है । यही " आज की चर्चा " का प्रमुख विषय है । अब आये विचारों को भी पढना चाहिए : - अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का रहस्य बना हुआ है कि सुशांत सिंह राजपूत ने किन परिस्थितियों में ख़ुदकुशी की है अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका है विभिन्न लोगों के बयान लिए गए तमाम तरह के क़यास लगाये गये किन्तु सब कुछ अनजान है अब बैंक के खाते में कोई राज़ मिल सकता है ये कैसे कहा जा सकता है सुशांत सिंह राजपूत के साथ कम्पनी पार्टनर रही रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ एफ आई आर की गई है बयान लिए गए हैं अन्य लोगों के भी बयान लिए गए हैं खातों में जमा धनराशि के निकाल लिये जाने के कारण शक की सूई रिया चक्रवर्ती की ओर इशारा कर रही है परन्तु रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत की कम्पनी की पार्टनर रही है हो सकता है कि कोई आवश्यकता पड़ी हो और पैसा निकाल लिया गये हो वैसे पैसे को निकालने से पहले अवश्य स्टेटमेंट बनाई गई होगी कि पैसा