Posts

Showing posts from March, 2020

लॉक डाउन के चलते घरों में अपना समय कैसे बिताये ?

Image
लॉक डाउन के समय को कैसे काटा जाऐं । इसके लिए सभी बैचेन नजर आ रहे हैं । जिसके पास समय नहीं होता था । वह आज समय बिताने के लिए एक दूसरे को फोन कर के अपनी समस्या को साझा कर रहे हैं । यही " आज की चर्चा " का प्रमुख विषय है । अब आये विचारों को देखते हैं : - मै तो समझता हुआ  इस से अच्छा समय कभी मिलेगा नही क्योंकि लाक डाउन मे घर मे रहकर अपने आपको समाज को देश को बचाना है । रही बात समय कटने की। एक साहित्यकार होने के नाते मै समझता हू इस से अच्छा समय कभी मिलेगा नही क्योंकि एेसे समय मे अच्छी पुस्तकें पढना  मोबाइल पर अच्छे साहित्य पढना और सबसे अच्छी बात बता देना चाहता हुू अभी ऐसा समय मिला है आप लिखना चाहते हो लिखिये दिल से क्योंकि भरपुर समय मिला है कुछ लिखने को चाहे जितना लिख सको यह समय भी हम जैसे लोगो के लिए वरिष्ठ नागरिक वरिष्ठ साहित्यकार के लिए  बहुत हि अच्छा समय मिला है समय काम सदुपयोग करना चाहिए । और क्या होना चाहे तो एक बुक नोट्स तैयार कर लो  मै तो यही कर रहा हू अभी योग पर लिखने काम काम शुरू है  समय रहते समय काम सदुपयोग नही किया  वयरथ समय ना बीताये  - जयप्रकाश सूर्य वंशी 

केरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का क्या महत्व है ?

Image
वर्तमान में कोरोना का प्रमुख इलाज सोशल डिस्टेंसिंग  ही है । जो जनता के सहयोग के बिना सम्भव नहीं है । हम सब को मिलकर सोशल डिस्टेंसिंग के अभियान का सफल बना कर दुनिया को बचाना है । यही " आज की चर्चा " का प्रमाण विषय है । अब आये विचारों को भी देखते हैं : - आज कोरोना जैसे दानव ने जो सारे विश्व में तांडव मचाया है उसे खत्म करने के लिए ही हमें सामाजिक दूरियां बनानी पड़ रही है वरना हम सभी जानते हैं मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और वह समूह में अथवा अपने परिवार ,मित्र ,अथवा समाज में रहना पसंद करता है किंतु आज की स्थिति इस महामारी से बचने के लिए सभी व्यक्ति को अलग-अलग दूरियां बनाकर रहने को प्रेरित करती है ! कोरोना जैसी महामारी ने सभी को दूर कर दिया है! यह एक ऐसा संक्रमित रोग है जो किसी के छूने से तो होता ही है पास खड़े होने से भी इसका संक्रमण होता है इसलिए 21 दिन लॉक डाउन किया गया है ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से हम रोक सकें! कोरोना के संक्रमण से पूरा विश्व हिल गया है इस समय हमें स्वार्थी बन जाना चाहिए !इस स्वार्थ में भी दूसरों के मदद की भावना होती है! हमें अपने परिवार के सा