मेरी पच्चीस लघुकथाएं
लघुकथा - 01 भाईचारा एक इंजिनियर रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा जाता है। अदालत में पेश किया जाता है न्यायधीश पूछता है – आप ने रिश्वत ली ? इंजिनियर – मैनें तो रिश्वत मांगी ही नहीं है न्यायधीश – फिर ये क्या है ? इंजिनियर – सर ! ये तो भाईचारा है ये हमें पैसे देते है हम इन का काम करते है। मैने तो रिश्वत मांगी ही नहीं है। फिर ये रिश्वत कैसे हो सकती है ? केस चल रहा है फैसला आना बाकी है।०० ---------------------------------------------------- लघुकथा - 02 ...