जीवन में तरक्की बहुत आवश्यक होती है। इसलिए तरक्की के लिए बदलाव जरूरी होता है। परन्तु बदलाव प्राकृतिक का स्वभाव है। यही कुछ जैमिनी अकादमी की चर्चा परिचर्चा का प्रमुख विषय है:- परिवर्तन से डरना और संघर्ष से कतराना मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता है क्योंकि परिवर्तन संसार का नियम है तो आईये आज इसी चर्चा को आगे बढ़ाने का प्रयास करते हैं कि तरक्की के लिए बदलाव जरूरी है और बदलाव प्रकृति का नियम है, मेरा मानना है कि जब हम बदलाव को अपनाते हैं तो हम नई परिस्थितियों, स्थितियों और लोगों के अनुकूल ढल जाते हैं और उनके द्वारा प्रस्तुत अवसरों का लाभ उठाते हैं और जीवन में हर नए अनुभव के साथ विचारों, मतों और कई अनुभवों को साथ लेकर चलते हैं जिससे पहले से ज्यादा मजबूत विचार बनते हैं और बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल करने में कामयाबी मिलती है इसके साथ परिवर्तन से नई ,नई चीजें सीखने को मिलती हैं और हम जितने ज्यादा बदलाव लाते हैं उतने ही ज्यादा हमें अनुभव मिलते हैं लेकिन आज के दौर में चाहे इंसान तरक्की की राहों को ढूंढ रह...