एक याद ये भी : HR - 06 V / 4774
ये गाड़ी मैंने 2010 में ख़रीदीं थी । जिस का नंबर HR - 06 / V 4774 आया। 2018 तक मैनें इस गाड़ी को अपने साथ रख । इस गाड़ी के साथ हमेशा सुरक्षित रहा । परन्तु समय के अनुसार गाड़ी की खराबी आना भी स्भाविक है। इस गाड़ी का समान असानी से नहीं मिलता है। जिस के कारण से 25 मार्च 2018 को गाड़ी को बेच दिया गया है और नयी गाड़ी को खरीदा है। फिलहाल नयी गाड़ी का नम्बर नहीं आया है।
Comments
Post a Comment