हिन्दी सम्मान समारोह - 2001
जैमिनी अकादमी द्वारा 04 अगस्त 2001 को हिन्दी सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि के रुप मे डा. पुष्पलता तनेजा , निदेशक : केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय , दिल्ली से आई । जिन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन किया तथा अनेक पुस्तकों का विमोचन भी किया ।
कार्यक्रम का संचालन जैमिनी अकादमी , पानीपत के निदेशक बीजेन्द्र जैमिनी ने किया है। पद्मश्री डा . लक्ष्मी नारायण दुबे पुरस्कार खण्डवा ( म.प्र ) के डा जगदीश चन्द्र चौरे को प्रदान किया गया । इस के अतिरिक्त :-
पानीपत रत्न - रमेश जलौनया
हरियाणा रत्न - आचार्य नफे सिंह
गाजियाबाद रत्न - मनु भारद्धाज
हैदराबाद रत्न - लीला ज्योति
खण्डवा रत्न - प. अशोक तारे ' अमृत '
सोलन रत्न - आचार्य मदन हिमाचली
कवि कृष्ण दत्त तूफान स्मृति सम्मान - राजेन्द्र सारथी
जगदीश भास्कर पत्रकारिता सम्मान - इन्दिरा खुराना
कवि सम्मेलन का संचालन आचार्य मदन हिमाचली ने किया । कवि सम्मेलन मे देश के कौन कौन से पधारे कवियों ने भाग लिया है।
हिमाचल प्रदेश , राजस्थान , पंजाब , दिल्ली , केरल , मध्यप्रदेश , गुजरात , महाराष्ट्र , उत्तर प्रदेश , हरियाणा , कर्नाटक , बिहार , जम्मू कश्मीर , उतराखंड , सिक्किम , प. बगाल , गोवा , छत्तीसगढ़ , आध्य प्रदेश , असम , मणिपुर , उडीसा , झारखंड ,तामिलनाडु आदि राज्यों के विद्वानों को पद्मश्री डा. लक्ष्मी नारायण दुबे स्मृति सम्मान प्रदान किए गए ।
Comments
Post a Comment