पानीपत - निर्मला देशपांडे संस्थान के तत्वावधान में चलाए जा रहे हाली अपना स्कूल में आयोजित समारोह में शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के 21 अध्यापकों को सर्वोत्कृष्ट शिक्षक अवार्ड से सम्मानित किया गया है। हरियाणा शिक्षा विभाग की उप निदेशक श्रीमती सरोज बाला गुर , प्रसिद्ध समाजसेवी व स्कूल प्रबंधन के अध्यक्ष श्री ओ पी माटा ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया ।इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती सरोज बाला गुर ,समारोह अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश माटा तथा हाली पानीपती ट्रस्ट के महासचिव श्री राम मोहन राय ने कहा कि शिक्षक किसी भी देश का निर्माता होता है। जो अपने जीवन एवं कार्यों से देश की भावी पीढ़ी को तैयार कर उन्हें राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता है और ऐसे विद्यार्थी ही अपने परिवार, समाज एवं क्षेत्र का नाम उज्जवल करते हैं। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ,जो समाज को नई रोशनी देने का काम करती है ।भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने केवल एक राजनेता थे अपितु एक दार्शनिक एवं मनीषी भी थे, जिन्होंने अपने पद पर रहते हुए शिक्षा के क्षेत्र...