प्रदेश के 21अध्यापकों को शिक्षक अवार्ड से सम्मानित
पानीपत - निर्मला देशपांडे संस्थान के तत्वावधान में चलाए जा रहे हाली अपना स्कूल में आयोजित समारोह में शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के 21 अध्यापकों को सर्वोत्कृष्ट शिक्षक अवार्ड से सम्मानित किया गया है। हरियाणा शिक्षा विभाग की उप निदेशक श्रीमती सरोज बाला गुर , प्रसिद्ध समाजसेवी व स्कूल प्रबंधन के अध्यक्ष श्री ओ पी माटा ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया ।इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती सरोज बाला गुर ,समारोह अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश माटा तथा हाली पानीपती ट्रस्ट के महासचिव श्री राम मोहन राय ने कहा कि शिक्षक किसी भी देश का निर्माता होता है। जो अपने जीवन एवं कार्यों से देश की भावी पीढ़ी को तैयार कर उन्हें राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता है और ऐसे विद्यार्थी ही अपने परिवार, समाज एवं क्षेत्र का नाम उज्जवल करते हैं। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ,जो समाज को नई रोशनी देने का काम करती है ।भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने केवल एक राजनेता थे अपितु एक दार्शनिक एवं मनीषी भी थे, जिन्होंने अपने पद पर रहते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अद्भुत कार्य किए। भारतीय दर्शन एवं साहित्य के वह महान अध्येता एवं व्याख्याकार थे । उन्होंने अनेक पुस्तकों की न केवल रचना की अपितु उपनिषदों जैसे ग्रंथों के भाष्य भी किए । उन्होंने भारत के राष्ट्रपति पद पर रहकर इस पद को सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षा एवं उसके माध्यम से समाज सेवा के क्षेत्र में अनुपम कार्यों के लिए सर्व श्री प्रिया नारंग, प्रिया लूथरा, दिव्या सिंह एवं सर्व श्री रणधीर सिंह जागलान ,डॉ विजय सिंह ,साहब सिंह रंगा, सुशील कुमार सैनी, बोधराज श्योराण, बलकार सिंह दिनेश कुमार, ओमवीर, अनिल कुमार, राकेश कुमार वेद सिंह ,डॉ आर के गर्ग, नरेंद्र कुमार, अनिल जताना व अवनीश कुमार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे जिला मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल प्रबंधन के अध्यक्ष श्री कृष्ण नारंग एवं श्री जगबीर सिंह सैनी को विशेष सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। समारोह संयोजक दीपक कथूरिया ने कहा कि निर्मला देशपांडे संस्थान प्रतिवर्ष अपने अपने क्षेत्र में विशेष महत्व के अध्यापकों को सम्मानित करता है। इसी श्रृंखला में यह एक कड़ी है। इस अवसर पर ब्रेकथ्रू के प्रबंधक संजय कुमार ,माता सीता रानी सेवा संस्था की परामर्शदात्री सुनीता आनंद एवं अनेक महानुभाव उपस्थित रहे हैं ।
Comments
Post a Comment