माँ सरस्वती के आराधक : डाँ. जय नारायण कौशिक
हरियाणा साहित्य अकादमी के पूर्व निदेशक डाँ. जय नारायण कौशिक बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे । जिनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित स्मृति - ग्रथ का सम्पादन डाँ. शशि भूषण सिंहल ने किया है । पुस्तक में सबसे पहले डाँ. शशि ने हमारी बात शीर्षक लेख में अनेक संस्मरणों को सक्षेप में पेश किया है । विशेष रूप से डाँ. कौशिक जी के अभिनन्दन ग्रंथ की भूमिका को याद किया है । दो शब्द शीषर्क के अन्तर्गत श्रीमती विमला कौशिक जी ने अपने भाव लक्ष्मी - सरस्वती संवाद के रूप में पेश किये हैं । जिसमें अनेक पुस्तकों का जिक्र किया है । दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल का संदेह , हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का संदेह, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया का संदेश, दिल्ली सरकार के मन्त्री सत्येन्द्र जैन और इमरान हुसैन का संदेश , सुलभ इन्टरनेशनल सोशल सर्विस आँर्गनाइजेशन के डाँ. विन्देश्वर पाठक की शुभकामना , Sh. R.K.NANDAL Secretary of Haryana Vidhan Sabha , Chandigarh का पत्र , हरियाणा के भू पू मुख्यमंत्री श्री ओम प्रकाश चौटाला का श...