मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का भी सीधे चुनाव जनता द्वारा


हरियाणा मे मेयर का चुनाव जनता द्वारा होगा । ऐसी घोषणा हरियाणा सरकार ने अभी हाल मे की है । इस से पाषर्दों की खरीद फरोद का कार्य खत्म हो गया हैं । इसी आधार पर मेयर के चुनाव हो भी रहे है । इससें भष्टाचार पर  लगाम भी लग जाऐगी ।
           " मेरी दृष्टि मे " मेयर की तरज पर मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री का चुनाव भी सीधे जनता के मतदान द्वारा होना चाहिए । इस से भष्टाचार मे बहुत अधिक गिरावट अवश्य आऐगी ।

Comments

Popular posts from this blog

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

लघुकथा - 2024 (लघुकथा संकलन) - सम्पादक ; बीजेन्द्र जैमिनी

इंसान अपनी परछाईं से क्यों डरता है ?