नोएडा के Twin Tower का अन्त

                     Twin Tower



नोएडा के सैक्टर - 93 - A में स्थित सुपरटेक बिल्डर के दो टावर एपेक्स व सियान टि्वन टावर का अन्त आज ( 28 अगस्त 2022 ) दोपहर ढाई बजें मात्र 12 सेकंड में ध्वस्त कर दिया गया है । जिसमें 915 फ्लैट व 21 दुकानें शामिल थी । 09 साल की कानून लड़ाई के बाद बिल्डिंग को ध्वस्त कर के 80 हजार टन मलबें तब्दील कर दिया गया । 29 मंजिल का सियान टावर ( 97 मीटर उंचा ) व 32 मंजिल का एपेक्स टावर ( 103 मीटर ऊंचा ) में 9800 छेद कर के 3700 किलो विस्फोटक से बिल्डिंग को ध्वस्त किया । 0.4 तीव्रता के भूकंप के झटके जैसा साबित हुआ । धमाके की आवाज 100 डेसिबल के पार थी । 50 मीटर ऊंचा धूल का गुबार रहा । जो पांच किलोमीटर तक दिखाई दिया ।  25 एमएम प्रति सेकंड की कंपन आसपास देखीं गई । दस मिनट तक धुल में ओझल रहा इलाका । 

      इन टावरों को गिरने के लिए एडिफिस इंजीनियरिंग को 17.5 करोड़ दिये गए व 100 करोड़ का बीमा कराया गया । धूल से निजात पाने के लिए 100 वाटर टैंक  व 15 एंटी स्मॉग गन से छिड़काव किया गया । सफाई के लिए 06 मेकेनिकल स्वीपिंग मशीन , करीब दो सौ सफाई कर्मचारी और ट्रैक्टर ट्राली का इस्तेमाल किया गया । पानी का छिड़काव दो दिन तक चलेगा । 60% मलवा टावरों के बेसमेंट में भरा जाऐगा । चार हजार टन सरिया को एडिफिस इंजीनियरिंग कंपनी ले जाऐगी । 
दोनों टावरों की जगह पार्क बनाया जाऐगा । केस लड़ने वाले आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष उदयभान सिंह तेवातिया ने कहा कि ये अथोरिटी व डेवलपर के बीच मिलीभगत उदाहरण है । जो कोर्ट ने फैसले में स्पष्ट कर दिया ।

         

Comments

Popular posts from this blog

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

लघुकथा - 2024 (लघुकथा संकलन) - सम्पादक ; बीजेन्द्र जैमिनी

इंसान अपनी परछाईं से क्यों डरता है ?