एक सौ एक साहित्यकार - 2022
2022 के विभिन्न कार्यक्रम
********************
2020 व 2021 की ही तरह " 2022 - रत्न सम्मान " घोषित किये गए हैं । 2022 सभी के लिए विशेष बना है। जहाँ कोरोना से राहत अवश्य मिली है । जिससे जिदंगी पटरी पर आने लगी है । जहाँ जैमिनी अकादमी व भारतीय लघुकथा विकास मंच ने कई ई - पुस्तकों का प्रसारण किया है । जिसमें साहित्यकारों की दुनियां ( ई- साक्षात्कार संकलन ) , अपने आसपास के मन्दिर ( ई- आलेख संकलन ) , लघुकथा - 2022 ( ई - लघुकथा संकलन ) , जीवन ( ई - लघुकथा संकलन ) सहित हिन्दी दिवस पर मातृभाषा हस्ताक्षर अभियान , महिला दिवस पर सुषमा स्वराज की स्मृति में डिजिटल सम्मान समारोह , हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पत्र- पत्रिकाओं के सम्पादकों का डिजिटल सम्मान , अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर कवि सम्मेलन , लघुकथा उत्सव के विभिन्न कार्यक्रम , ऑनलाइन कवि सम्मेलन के विभिन्न कार्यक्रम ,बोलती सुनाती लघुकथाएं सीरीज ( YouTube पर ) , दीपावली कविता सीरीज ( YouTube पर ) , मां पर कविता सीरीज ( YouTube पर ) , पिता पर कविता सीरीज ( YouTube पर ) , डॉ अलका वर्मा सीरीज ( YouTube पर ) , आदि में शामिल में श्रेष्ठ साहित्कारों को सम्मानित किया गया है । जो YouTube पर एक सौ एक साहित्यकार - 2022 शीर्षक से वीडियो में डिजिटल सम्मान पेश किया है । जो YouTube के साथ - साथ ब्लॉग , फेसबुक व Twitter पर पेश किया गया है । अपने विचार Comments Box में अवश्य दें ।
आप का मित्र
बीजेन्द्र जैमिनी
( संचालन व संपादन )
बहुत-बहुत बधाई आदरणीय सभी साहित्यकारों को🙏😊
ReplyDeleteबीजेंद्र भैया जी! आप साहित्यकारों को प्रोत्साहित करने के लिए एक बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। इससे लेखनी को बल मिलता है।
मुझे भी 2021 में आपने यह सम्मान दिया। आपके अथक परिश्रम को नमन🙏 💐😊